/financial-express-hindi/media/post_banners/tE7amMXH25RbtnZLzWZm.jpg)
Shares of Tata Steel had a dream run on the bourses over the last two years.
Tata Steel Q4 Result: टाटा स्टील (Tata Steel) ने आज मंगलवार को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 37 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके साथ ही, कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 9,835.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. BSE फाइलिंग में टाटा स्टील ने बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 7,161.91 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी के बोर्ड ने अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1-1 रुपये के 10 शेयरों में बांटने यानी Stock Split करने के फैसले को भी मंजूर कर लिया है.
India Export: अप्रैल में भारत के एक्सपोर्ट में 24.22% का इजाफा, व्यापार घाटा 20 अरब डॉलर पर पहुंचा
रेवेन्यू में 39 फीसदी का इजाफा
टाटा स्टील के रेवेन्यू में 39 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी की टोटल इनकम 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 69,615.70 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 50,300.55 करोड़ रुपये थी. टाटा स्टील का कुल खर्च वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बढ़कर 57,635.79 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 40,102.97 करोड़ रुपये था.
51 रुपये डिविडेंड देने का एलान
टाटा स्टील के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 51 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इसके अलावा, टाटा स्टील के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1-1 रुपये के 10 शेयरों में बांटने यानी Stock Split करने के फैसले को भी मंजूरी दी है.
(इनपुट-पीटीआई)