scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Steel, Airtel, Infosys, NHPC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Steel, Airtel, Infosys, NHPC समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Tata Steel, SJVN, Infosys, NHPC, Tech Mahindra, Dr Reddy's, Airtel, Sterlite Technologies, Bharat Dynamics, Mahindra Logistics, Mastek, Filatex Fashions, GIC Housing Finance, ZEEL जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Tata Steel

टाटा स्टील ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट के आधार पर NCDs के जरिए 2150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. स्टील कंपनी को 2.15 लाख नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन के लिए निदेशकों की समिति से 8.03 फीसदी फिक्‍स्‍ड कूपन रेट के साथ अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जिसका अंकित मूल्य 1 लाख रुपये है. एनसीडी को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेग्‍मेंट में लिस्‍ट करने का प्रस्ताव है.

SJVN

Advertisment

राजीव शर्मा SJVN के अंशकालिक आधिकारिक निदेशक होंगे. राजीव शर्मा को SJVNके बोर्ड में हिमाचल प्रदेश सरकार के नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश सरकार में एमपीपी और बिजली, गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत, आयुष, प्रिंटिंग और स्टेशनरी और यूथ सर्विस और खेल विभाग के प्रमुख हैं. वह हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में नामांकित निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं.

Infosys

Infosys ने दुनिया भर में एंटरप्राइज क्‍लाइंट के लिए बिजनेस वैल्‍यू में तेजी लाने के लिए निजी 5जी-ए-ए-सर्विस की शुरुआत की है. निजी 5G-एज-ए-सर्विस ग्राहकों के लिए एक सरल और लचीला पे-एज-यू-गो समाधान प्रदान करती है. Infosys की वायरलेस 5G विशेषज्ञता और इसका निजी नेटवर्क मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन एंटरप्राइजेज के लिए उच्च बैंडविड्थ, कम विलंबता और विश्वसनीय वायरलेस कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है.

NHPC

कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश में एनएचपीसी द्वारा विकसित की जाने वाली 2,880 मेगावाट की दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना को मंजूरी दी. परियोजना एनएचपीसी द्वारा विकसित की जा रही है और जून 2018 के मूल्य स्तर पर 3,974.95 करोड़ रुपये के आईडीसी और एफसी सहित परियोजना की अनुमानित कुल लागत 28,080.35 करोड़ रुपये है. परियोजना की अनुमानित पूरी होने की अवधि सरकारी स्वीकृति प्राप्त होने से 9 साल होगी. यह भारत में बनने वाली अब तक की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है.

Tech Mahindra

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा को उम्मीद है कि जल्द चालू वित्त वर्ष के लिए वह 7 अरब डॉलर के राजस्व ‘रन रेट’ को हासिल करने की स्थिति में है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इसमें से उसके दूरसंचार कारोबार का हिस्सा तीन अरब डॉलर होगा.

Dr Reddy's

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज की एक अनुषंगी ने आस्ट्रेलिया की कंपनी मेने फार्मा की अमेरिका के जेनेरिक उत्पाद पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है. डॉ. रेड्डीज ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा 10.5 करोड़ डॉलर में हुआ है.

Airtel

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के नेटवर्क पर 5जी ग्राहकों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि वह मार्च, 2024 के अंत तक सभी कस्बों और महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों तक एयरटेल 5जी सेवाएं पहुंचाने के लिए अच्छी स्थिति में है.

Nhpc Infosys Tata Steel Tech Mahindra Stocks In Focus