/financial-express-hindi/media/media_files/DOT7T3qUE0Xcvo0jl8Pu.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 8 अप्रैल 2024 को कुछ शेयर (Stock in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Steel, Titan Company, Wipro, Adani Wilmar, Vodafone Idea, Voltas, Vedanta, Signature Global, Info Edge (India), NTPC, Maruti Suzuki, Nestle India, Bandhan Bank, Godrej Properties, Cochin Shipyard, United Breweries, PNB, JSW Energy जैसे शेयर शामिल हैं.
Tata Steel
टाटा स्टील इंडिया की बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.99 करोड़ टन रही है. कंपनी की बिक्री को रिटेल, वाहन और रेलवे सेगमेंट में अधिक मांग से बढ़त मिली. टाटा स्टील का इस दौरान भारत में उत्पादन 1.88 करोड़ टन रहा. बीते वित्त वर्ष में वाहन और विशेष उत्पाद खंड में बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 29 लाख टन रही थी. समीक्षाधीन अवधि में ब्रांडेड उत्पाद और रिटेल सेगमेंट में बिक्री 11 फीसदी बढ़कर 65 लाख टन रही.
Titan Company
टाइटन कंपनी ने मार्च वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना आधार पर 17 फीसदी का रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की और तिमाही के दौरान 86 स्टोर (नेट) जोड़े. जबकि ग्रुप की रिटेल नेटवर्क उपस्थिति 3035 स्टोर है. खरीदारों और समान-दुकान की बिक्री दोनों के कारण, ज्वैलरी बिजनेस ऑपरेशन में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे डबल डिजिट की ग्रोथ हुई. जबकि घड़ियों और पहनने योग्य वस्तुओं के कारोबार में एक साल पहले की अवधि की तुलना में 6 फीसदी की ग्रोथ रही.
Wipro
आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक थियरी डेलापोर्ट ने 6 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सॉफ्टवेयर प्रमुख ने श्रीनिवास पल्लिया को कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है. थिएरी डेलापोर्टे ने वर्कप्लेस के बाहर पैशन को आगे बढ़ाने के लिए एमडी और सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया.
Adani Wilmar
वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही के दौरान अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर ने एडिबल ऑयल और फूड बिजनेस दोनों में डबल डिजिट ग्रोथ देखी, जो कि रिटेल पेनिट्रेशन में बढ़ोतरी से प्रेरित है. कंपनी ने तिमाही के दौरान अपना अब तक का हाइएस्ट वॉल्यूम भी हासिल किया और बाजार हिस्सेदारी में बढ़त जारी है.
Vodafone Idea
कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसके बोर्ड ने आदित्य बिड़ला समूह से 2,075 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. कंपनी ने बताया कि इसके साथ ही आदित्य बिड़ला समूह की अधिकृत शेयर पूंजी को एक लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी भी दी गई है. कंपनी इन प्रस्तावों पर 8 मई को एक असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी.
Voltas
घरेलू एयर कंडीशनर (एसी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी वोल्टास की एसी बिक्री बीते वित्त वर्ष (2023-24) में 35 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के साथ 20 लाख इकाई के पार हो गई है. इसके साथ ही वोल्टास घरेलू बाजार में यह आंकड़ा पार करने वाली पहली कंपनी बन गई है. टाटा ग्रुप की कंपनी ने बयान में कहा कि इस प्रदर्शन का श्रेय साल के दौरान कूलिंग प्रोडक्ट की लगातार मांग, एक मजबूत ऑफलाइन और ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और इनोवेशन बेस्ड नए प्रोडक्ट पेश करने को दिया गया है.