/financial-express-hindi/media/media_files/7GOFv3r2Y5gwztKeNbpM.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 नवंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Technologies, Zomato, LIC, IDBI Bank, IREDA, Adani Power, Aurobindo Pharma, Metro Brands, Nykaa, SBI Life Insurance Company, PCBL, UltraTech Cement, Thomas Cook (India), Zee Entertainment Enterprises, Max Estates, Karur Vysya Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Tata Technologies
आज टाटा ग्रुप का कोई शेयर 20 साल बाद बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. टाटा टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग आज हाई प्रीमियम के साथ हो सकती है. ग्रे मार्केट से जो संकेत मिल रहे हैं, उस लिहाज से यह शेयर इश्यू प्राइस 500 रुपये की तुलना में 75 फीसदी बढ़त पर लिस्ट हो सकता है. इस आईपीओ को 69 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था.
Zomato
चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की शाखा अलीपे सिंगापुर होल्डिंग ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो में अपनी पूरी 3.44 फीसदी हिस्सेदारी 3,337 करोड़ रुपये में बेच दी. अलीपे सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट ने बीएसई पर जोमैटो के 29.60 करोड़ से अधिक शेयर 31 किस्तों में बेचे. बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अलीपे सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट ने कुल 29,60,73,993 शेयर बेचे. यह जोमैटो में उसकी 3.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यह बिक्री औसतन 112.7 रुपये की कीमत पर की गई, जिससे कुल सौदा 3,336.75 करोड़ रुपये का हो गया.
LIC
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपना नया उत्पाद 'जीवन उत्सव' पेश किया जिसमें सुनिश्चित रिटर्न का वादा किया गया है. एलआईसी ने कहा कि यह एक ‘नॉन-लिंक्ड’, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है. यह सुनिश्चित रिटर्न देगी और पॉलिसी की परिपक्वता के बाद बीमाधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 फीसदी मिलेगा.
Adani Power
अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने कहा कि वह गुजरात के मुंद्रा स्थित संयंत्र में 330 मेगावाट का बॉयलर चलाने के लिए कोयले के साथ ग्रीन अमोनिया का उपयोग करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्रीन अमोनिया की मात्रा कुल ईंधन आवश्यकता का 20 फीसदी तक होगी. इससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी.
Aurobindo Pharma
अरबिंदो फार्मा को एचआईवी-1 संक्रमण के इलाज की एक जेनेरिक दवा के मार्केटिंग के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है. हैदराबाद स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को 600 मिलीग्राम तथा 800 मिलीग्राम की डारुनाविर टैबलेट के निर्माण व मार्केटिंग के लिए यूएसएफडीए से अंतिम मंजूरी मिल गई है. डारुनाविर का वयस्कों और 3 साल या उससे अधिक उम्र के बाल रोगियों में एचआईवी-1 संक्रमण के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Metro Brands, Nykaa
न्यूयॉर्क स्थित विशेष एथलेटिक रिटेलर फ़ुट लॉकर, इंक. ने मेट्रो ब्रांड्स और नाइका फैशन के साथ एक दीर्घकालिक लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए. मेट्रो ब्रांड्स को भारत के भीतर फ़ुट लॉकर स्टोर्स का स्वामित्व और संचालन करने और फुट लॉकर स्टोर्स में अधिकृत माल बेचने का विशेष अधिकार दिया गया है. नाइका फैशन एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स पार्टनर के रूप में काम करेगा.