scorecardresearch

IPO Week: इस हफ्ते खुलने वाले 5 आईपीओ में Tata Tech का सबसे ज्यादा क्रेज, GMP 70% पहुंचा, ब्रोकरेज और एक्सपर्ट भी हैं बुलिश

Tata Technology IPO GMP: टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सर्विसेज की रेंज में आईटी कंसल्टेंसी, SAP इंम्‍लीमेंटेशन, CAD/CAM इंजीनियरिंग और डिजाइन कंसल्टेंसी शामिल हैं

Tata Technology IPO GMP: टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सर्विसेज की रेंज में आईटी कंसल्टेंसी, SAP इंम्‍लीमेंटेशन, CAD/CAM इंजीनियरिंग और डिजाइन कंसल्टेंसी शामिल हैं

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Group IPO

Tata Technology IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 22 नवंबर को खुलने जा रहा है. (reuters)

Tata Technologies IPO GMP, View & Valuation: ये हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिहाज से हलचल भरा रहने वाला है. इस हफ्ते कुल 5 मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलें रहेंगे. इनमें इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. जबकि 22 नवंबर से 24 नवंबर तक फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services), गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया (Gandhar Oil Refinery India), फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) और टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन लेने का मौका होगा. फिलहाल इन सभी में Tata Technologies को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है.

ग्रे मार्केट में किसका कितना प्रीमियम

IPOIPO TypeIPO Price (Rs)IPO GMP (Rs)Gains (%)
IREDAMain Board32722%
Tata TechnologyMain Board14054%
Feedback FinancialMain Board1695533%
Gandhar OilMain Board50035070%
Flair WritingMain Board3046020%

Tata Technologies को लेकर क्रेज

Advertisment

निवेशकों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. टाटा ग्रुप करीब 20 साल में पहली बार अपनी किसी कंपनी के शेयर बेचने जा रही है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) का आईपीओ 22 नवंबर को खुलने जा रहा है और यह 24 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 475 रुपये से 500 रुपये तय किया गया है.

ग्रे मार्केट में इसे लेकर अभी से जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 70 फीसदी है. यानी लिस्टिंग पर 70 फीसदी के बंपर रिटर्न का संकेत है.

IREDA IPO : 18 महीने बाद आया किसी PSU कंपनी का आईपीओ, LIC जैसा तो नहीं होगा हाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Tata Technologies: ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने Tata Technologies के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि 500 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर, टाटा टेक्नोलॉजीज 32.5x FY23 P/E मल्टीपल पर कारोबार कर रही है. इसके समकक्ष केपीआईटी के लिए 108.9x, टाटा एलेक्सी के लिए 68.5x और एलटीटीएस के लिए 40.1x के FY23 पी/ई गुणक के साथ अपेक्षाकृत महंगे वैल्युएशन पर कारोबार कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि कंपनी ईआर एंड डी क्षेत्र में विकास के अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है और अपेक्षाकृत सस्ते वैल्युएशन को देखते हुए, निवेशकों को इस इश्यू को SUBSCRIBE करना चाहिए.

ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी Tata Technologies के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार, मैन्युफैक्चरिंग कैपेक्स की बढ़ रही लागत और चीन+1 रणनीति के कारण अमेरिका/यूरोप/चीन से भारत में विनिर्माण में बदलाव के साथ, हम आने वाले सालों में Tata Technologies के वित्तीय प्रदर्शन में मजबूती की उम्मीद कर रहे हैं. 500 रुपये (ऊपरी मूल्य बैंड) के आईपीओ मूल्य पर, कंपनी 28.3X के टीटीएम पी/ई पर वैल्यूड है. कंपनी के ग्रोथ के अवसरों और मजबूत बुनियादी सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए, इसे SUBSCRIBE किया जा सकता है.

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिनों में 23% रिटर्न, 5 लाख के निवेश पर हो सकता है 115000 रुपये का फायदा

ब्रोकरेज हाउस आईडीबीआई कैपिटल ने इस आईपीओ में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सर्विसेज की रेंज में आईटी कंसल्टेंसी, SAP इंम्‍लीमेंटेशन, CAD/CAM इंजीनियरिंग और डिजाइन कंसल्टेंसी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023 तक यह सर्विसेज से 80%, प्रोडक्‍ट्स से 11% और एजुकेशन से 9% जेनरेट करता है. कार्यक्षेत्र के लिहाज से कंपनी ज्‍यादातर रेवेन्‍यूऑटोमोटिव से जेनरेट करती है (जिसमें डिसरप्‍शन के कारण हेल्‍दी ट्रैक्‍शन देखा जा रहा है). ऑटोमोटिव के अलावा, यह विमान निर्माताओं और एमआरओ गतिविधियों की क्षमता विस्तार योजनाओं के नेतृत्व में एयरोस्पेस में टेलविंड का प्रमुख लाभार्थी होगा. FY21-FY23 के दौरान इसका रेवेन्‍यू और PAT 36% और 62% की CAGR से बढ़ा है. वित्त वर्ष 2014 की पहली छमाही में 34% और 36% सालाना रेवेन्‍यू और PAT ग्रोथ देखी गई है और हमें आगे भी मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है. वेल्‍युएशन की बात करें तो यह 33x FY23 EPS बनाम पियर्स एवरेज 63x FY23 EPS पर वैल्‍यूड है.

कंपनी की प्रमुख ताकत

  • कंपनी के पास ग्राहकों की आवश्यकताओं की गहरी समझ के साथ ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री में गहरी विशेषज्ञता है.
  • TTL ईवी डेवलपमेंट, मैन्‍युफैक्‍चरिं और सेल्‍स के बाद की सर्विसेज के लिए एंड-टू-एंड सॉल्‍यूशन प्रदान करता है, जो कास्‍ट, क्‍वालिटी और टाइमलाइन के बीच संतुलन बनाए रखते हुए ओईएम को प्रतिस्पर्धी ईवी विकसित करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.
  • कंपनी के पास मालिकाना एक्‍सीलरेटर्स द्वारा समर्थित मजबूत डिजिटल क्षमताएं हैं.
  • TTL की एशिया प्रशांत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में डाइवर्सिफाइड उपस्थिति है और यह दुनिया के कई सबसे बड़े मैन्‍युफैक्‍चरिंग एंटरप्राइजेज के साथ भागीदार है।

प्रमुख रिस्‍क

कंपनी टॉप 5 ग्राहकों से अपने रेवेन्‍यू का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करना जारी रखे है. अगर इसके टॉप 5 ग्राहकों में से किसी एक या सभी को अपने बिजनेस में गिरावट का सामना करना पड़ता है, उनके साथ व्यापार करना बंद कर देते हैं, या कंपनी के साथ अपने लेनदेन को काफी हद तक कम कर देते हैं, तो कंपनी के रेवेन्‍यू में गिरावट आ सकती है.

कंपनी के बारे में

टाटा टेक्नोलॉजीज डिजिटल, इंजीनियरिंग और तकनीकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की लीडिंग कंपनियों में शामिल है. इसके 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर हैं, जिनमें 11,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. दिसंबर 2022 तक 9 महीने की अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 3052 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी के कुल रेवेन्यू में सर्विस सेगमेंट का योगदान 88 फीसदी है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 407 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 19 साल पहले आया था. टाटा ग्रुप साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लाया था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Tata Group Ipo