scorecardresearch

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे TCS, Adani Gas, JSW Steel, Tata Power समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Best Dividend Yield Stocks News

Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Adani Total Gas, IOC, Jubilant Foodworks, Canara Bank, JSW Steel, Tata Power, Siemens, Aster DM Healthcare, Welspun, Zomato, BHEL, GAIL India, Wipro, Havells India, PCBL, IREDA , Varun Beverages, Trident, CSB Bank, Global Health जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

TCS 

देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक कार्यक्रम 1 दिसंबर से शुरू होगा. टीसीएस ने कहा कि सात दिसंबर तक चलने वाली शेयर बायबैक में निवेशक कंपनी को 4,150 रुपये प्रति शेयर की दर से अपने शेयर बेच सकेंगे. प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी का लक्ष्य 4.09 करोड़ शेयरों (कुल शेयर पूंजी का 1.12 फीसदी) के बायबैक का है. दो लाख रुपये से कम निवेश करने वाले छोटे शेयर धारकों के लिए 25 नवंबर को रखे गए प्रत्येक छह शेयरों के लिए पात्रता अनुपात एक शेयर तय किया गया है.

Adani Total Gas

Advertisment

अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने घरों में खाना पकाने और ईंधन के रूप में उद्योग को बेचे जाने वाली प्राकृतिक गैस में प्रायोगिक तौर पर हरित हाइड्रोजन का मिश्रण शुरू कर दिया है. उद्योगपति गौतम अडानी ग्रुप और फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज की ज्‍वॉइंट वेंचर ने एक बयान में कहा कि हरित हाइड्रोजन का गैस में मिश्रण धीरे-धीरे बढ़ाकर 8 फीसदी तक किया जाएगा. इसमें कहा गया कि परियोजना के हिस्से के रूप में एटीजीएल गुजरात के अहमदाबाद में 4,000 से अधिक आवासीय और वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए प्राकृतिक गैस के साथ हरित हाइड्रोजन (जीएच2) को मिश्रित करने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करेगी. 

IOC

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने केजी-डी6 से निकलने वाली गैस के लिए आयोजित नवीनतम नीलामी में रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के गठजोड़ की तरफ से पेश प्राकृतिक गैस का एक तिहाई से अधिक हिस्सा हासिल कर लिया है. इस ब्लॉक से पिछले सप्ताह नीलाम हुई 40 लाख मानक घन मीटर गैस में से आईओसी को प्रतिदिन 14.5 लाख मानक घन मीटर गैस मिली.

Jubilant Foodworks

जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने कहा कि वह डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी कंपनी डीपी यूरेशिया में अतिरिक्त 51.16 फीसदी हिस्सेदारी का करीब 670 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की तैयारी में है. कंपनी के पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई जूबिलेंट फूडवर्क्स नीदरलैंड्स (जेएफएन) के पास डीपी यूरेशिया में फिलहाल 48.84 फीसदी हिस्सेदारी है. 

Canara Bank

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक को अपनी अनुषंगी केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है. बैंक ने  कहा कि उसकी नॉन-लिस्‍टेड इकाई केनबैंक फैक्टर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी बेचने के लिए उसे आरबीआई से स्वीकृति मिल गई है. फिलहाल उसके पास 70 फीसदी हिस्सेदारी है. 

JSW Steel

जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेआईएसपीएल) पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगाये गये लगभग 2.79 लाख रुपये के जुर्माने का भुगतान कर दिया है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के 22 जून, 2023 के आदेश के बाद 31 जुलाई, 2023 से जेआईएसपीएल का विलय कर दिया गया है.

Tata Power

ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी अगले 3 साल में 60,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी जिसका आधा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में लगाया जाएगा.

Adani Total Gas stock to watch Tata Power Jsw Steel Tcs Stocks In Focus