scorecardresearch

Stocks in News: TCS, Axis Bank, Infosys, Adani Green जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, आज दिला सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 11 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 11 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: TCS, Axis Bank, Infosys, Adani Green जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, आज दिला सकते हैं मुनाफा

Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Delta Corp, TCS, Axis Bank, Infosys, Adani Ports, Adani Green Energy, India Cements, JMC Projects (India), Inox Wind, Bajaj Auto, AU Small Finance Bank, IDBI Bank, JTL Infra, Rategain Travel Technologies, Panacea Biotec, Triveni Turbine, PG Electroplast जैसे शेयर शामिल हैं.

Delta Corp

आज 11 अक्‍टूबर को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का एलान करने जा रही हैं. इनमें Delta Corp, GM Breweries, Gujarat Hotels, Supreme Infrastructure India और Trident Texofab शामिल हैं.

TCS

Advertisment

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.4 फीसदी बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, TCS की आय दूसरी तिमाही में 18 फीसदी के उछाल के साथ 54,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी की आय एक साल पहले 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये थी. हालांकि, टीसीएस का ऑपरेटिंग मार्जिन 1.24 फीसदी घटकर 24 फीसदी रहा.

Axis Bank

जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) हैदराबाद बेंच ने Axis Bank द्वारा अपनी शाखा जीवीके पावर (गोइंदवाल साहिब) के खिलाफ दायर एक दिवाला कार्यवाही याचिका को स्वीकार कर लिया है.

Infosys

आईटी प्रमुख ने कहा कि उसका बोर्ड शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर फैसला करेगा. कंपनी बोर्ड 13 अक्टूबर 2022 को होने वाली अपनी बैठक में कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा.

Adani Ports

Adani Ports ने कहा कि उसे NCLT अहमदाबाद और NCLT हैदराबाद से गंगावरम पोर्ट (GPL) में शेष 58.1 फीसदी हिस्सेदारी की कंपोजिट स्‍कीम ऑफ अरेंजमेंट के माध्यम से मंजूरी मिल गई है. शेष 58.1 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ, APSEZ की GPL में 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी.

Adani Green Energy

Inox Wind ने कहा कि उसकी शाखा आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने तीन विशेष प्रयोजन वाहनों में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी अडानी फर्म को बेच दी है. Inox Wind ने अपनी सहायक शाखा, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के माध्यम से, विंड वन रेनर्जी, विंड थ्री एनर्जी और विंड फाइव रेनर्जी में पूरी इक्विटी शेयरधारिता अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है.

India Cements

India Cements ने स्प्रिंगवे माइनिंग को JSW सीमेंट को 477 करोड़ रुपये में बेचा है. सीमेंट कंपनी ने स्प्रिंगवे माइनिंग में अपनी पूरी हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दी है. इसने JSW सीमेंट के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है और पूरी शेयरधारिता को 476.87 करोड़ रुपये में बेच दिया है. इसके साथ, स्प्रिंगवे माइनिंग कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नहीं रह गई है.

JMC Projects (India)

कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने जेएमसी प्रोजेक्ट्स में अतिरिक्त 0.02 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 6 अक्टूबर को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के जरिए कंपनी में अतिरिक्त 0.02 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. अब कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5 फीसदी हो गई, जो पहले 4.98 फीसदी थी.

Axis Bank Adani Ports Adani Green Energy Tcs Stocks In Focus