/financial-express-hindi/media/post_banners/53z4M9EvuBZ7gb03yNqc.jpg)
TCS Market-Cap: टीसीएस 11 लाख मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाली दूसरी कंपनी है. इसके पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज यह कारनामा कर चुकी है.
TCS Market-Cap: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी के शेयरों में तेजी जारी है. टीसीएस के शेयरों में मार्च के लो से 90 फीसदी से भी ज्यादा तेजी आ चुकी है. आज के कारोबार में टीसीएस का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 2949.90 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए रिकॉर्ड हाई है. शेयर के इस रिकॉर्ड हाई के बीच टीसीएस का मार्केट कैप भी बढ़कर पहली बार 11 लाख करोड़ के पार चला गया. टीसीएस 11 लाख मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाली दूसरी कंपनी है. इसके पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज यह कारनामा कर चुकी है.
10 लाख करोड़ से 11 लाख करोड़
इसके पहले टीसीएस 5 अक्टूबर 2020 को ही 10 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल हुई थी. उस दौरान शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी आई थी और यह 2679 रुपये के भाव पर पहुंच गया था. वहीं कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10.03 लाख करोड़ हो गया था. उसके बाद से कंपनी ने 1 लाख करोड़ मार्केट कैप बढ़ाने में करीब 2 महीने 23 दिन का समय लिया है.
मार्च के लो से 96% तेजी
टीसीएस के शेयर में मार्च के लो से करीब 96 फीसदी तेजी आ चुकी है. मार्च में शेयर 1504 रुपये के भाव पर आ गया था. वहीं 31 दिसंबर को टीसीएस का शेयर 2161 रुपये के भाव पर था. यानी इस साल अबतक शेयर में 37 फीसदी की तेजी आई है.
मार्केट कैप में टॉप 5 कंपनियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज: 12.70 लाख करोड़
टाटा कंसल्टेंसी: 11.08 लाख करोड़
HDFC बैंक: 7.79 लाख करोड़
HUL: 5.61 लाख करोड़
इंफोसिस: 5.30 लाख करोड़
HDFC : 4.45 लाख करोड़
कोटक महिंद्रा बैंक: 3.94 लाख करोड़
ICICI बैंक: 3.59 लाख करोड़
बजाज फाइनेंस: 3.14 लाख करोड़
एयरटेल: 2.85 लाख करोड़
दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4.9 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. सितंबर 2019 तिमाही में टीसीएस ने 8042 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी के रेवेन्यू में भी 3 फीसदी बढ़ोत्तरी रही और यह 40,135 करोड़ रुपये हो गया. टीसीएस ने दूसरी तिमाही के नतीजों के दौरान शेयरधारकों को 12 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का भी एलान किया था. हाल ही में टीसीएस का 16000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक आफर भी खुला था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us