scorecardresearch

TCS: मार्जिन पर दबाव के चलते दिग्गज IT शेयर में बढ़ सकती है गिरावट, रेटिंग के साथ ब्रोकरेज ने टारगेट में की कटौती

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने सालाना आधार पर रेवेन्यू और मुनाफे में ग्रोथ तो हासिल की है, लेकिन मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है.

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने सालाना आधार पर रेवेन्यू और मुनाफे में ग्रोथ तो हासिल की है, लेकिन मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
TCS: मार्जिन पर दबाव के चलते दिग्गज IT शेयर में बढ़ सकती है गिरावट, रेटिंग के साथ ब्रोकरेज ने टारगेट में की कटौती

आईटी कंपनी TCS के तिमाही नतीजे बहुत ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाले नहीं दिख रहे हैं. (File)

TCS Target Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के तिमाही नतीजे बहुत ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाले नहीं दिख रहे हैं. कंपनी ने सालाना आधार पर रेवेन्यू और मुनाफे में ग्रोथ तो हासिल की है, लेकिन मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मैक्रो कंसर्न बने हुए हैं, इकोनॉमी में सुस्ती की आशंका है. ऐसे में अभी आईटी सेक्टर का आउटलुक कुछ साफ नजर नहीं आ रहा है. आने वाले कुछ तिमाही में कंपनी की अर्निंग पर इसका असर देखने को मिल सकता है. कुछ ब्रोकोज ने शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस घटा दिया है. वहीं कुछ को भरोसा है कि कंपनी इन चुनौतियों से निपटने के लिए मजबूत पोजिशन पर है.

Stock in News: TCS, D-Mart, Tata Motors, HDFC समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

आईटी स्पेंडिंग को लेकर कंसर्न

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि मौजूदा समय की बात करें तो बढ़ रही ब्याज दरें, सुस्त इकोनॉमिक ग्रोथ की आशंका और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते आईटी स्पेंडिंग को लेकर कंसर्न बना हुआ है. हालांकि TCS मौजूदा चुनौतियों को हैंडल करने की पोजिशन में है. कंपनी के बड़े साइज, मजबूत आर्डरबुक, पोर्टफोलियो और एक्सपोजर का फायदा मिलेगा. कंपनी अपनी मार्केट लीडरशिप को बनाए हुए है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 14 फीसदी के अपसाइड की उम्मीद जताते हुए 3730 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 3265 रुपये है.

आउटलुक अभी कुछ साफ नहीं

ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने TCS की रेटिंग को डाउनग्रेड कर न्यूट्रल कर दिया है. वहीं शेयर के लिए टारगेट प्राइस घटाकर 3275 रुपये कर दिया है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 4360 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे, लेकिन मार्जिन कमजोर रहा. FY23 के बाद का आउटलुक अभी कुछ साफ नहीं है. कंपनी का मानना है कि नॉर्थ अमेरिका रीजन में अगले 3 से 4 तिमाही में ग्रोथ मजबूत होगी.

रेवेन्यू पर दिख सकता है दबाव

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने TCS के शेयर के लिए अंडरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2800 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैक्रो कंसर्न बने हुए हैं, वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रेवेन्यू पर दबाव दिख सकता है. आगे कंपनी का मार्जिन भी 25 फीसदी से नीचे बना रह सकता है.

मार्जिन पर दिखा दबाव

TCS का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9478 करोड़ रुपये रहा है तो रेवेन्यू में सालाना आधार पर 16.2 फीसदी बढ़त रही और यह 52758 करोड़ रुपये रहा. कांस्टेंट करंसी रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 15.5 फीसदी रही. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन में सालाना आधार पर 2.4 फीसदी गिरावट रही और यह 23.1 फीसदी पर आ गया. नेट मार्जिन 18 फीसदी रहा है. TCS बोर्ड ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान किया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Technology Tcs Stock Market Investment