/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/10/JDizM97oPWwvvKxTCaHb.jpg)
TCS Dividend : लार्ज-कैप आईटी कंपनी 10 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए इंटरिम डिविडेंड की घोषणा कर सकती है. (Reuters)
TCS Results Today : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज 10 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी करने जा रही है. बाजार की नजरें मैनेजमेंट द्वारा फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए गाइडेंस पर रहेगी. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के रेवेन्यू में तकरीबन फ्लैट ग्रोथ का अनुमान है, क्योंकि डेवलप्ड मार्केट में कारोबार नरम बना हुआ है. साथ ही बीएसएनएल डील से रेवेन्यू पर असर पड़ा है. नेट प्रॉफिट में 2 से 3 फीसदी तिमाही बेसिस पर ग्रोथ का अनुमान है. वहीं मार्जिन में भी मामूली ग्रोथ देखने को मिल सकती है. मार्च तिमाही में डील हासिल करने की दर स्टेबल रह सकती है. डिविडेंड एलान पर भी बाजार और निवेशकों की नजर है.
TCS : डिविडेंड और बोनस शेयर
लार्ज-कैप आईटी कंपनी 10 अप्रैल को फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए इंटरिम डिविडेंड की घोषणा कर सकती है. TCS डिविडेंड देने में हमेशा लीडर रहा है और एक डाटा के अनुसार अक्टूबर 2004 से लेकर अबतक, कंपनी ने 88 डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूट किए हैं. पिछले 12 महीनों में, डिविडेंड पेमेंट 124 रुपये प्रति शेयर था. डिविडेंड के विपरीत, TCS ने कभी भी स्टॉक स्प्लिट नहीं किया है, लेकिन बोनस जारी करने का रिकॉर्ड रखता है. TCS ने जुलाई 2006, जून 2009 और मई 2018 में निवेशकों को 1:1 के बोनस शेयर दिए.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडल की एक बैठक गुरुवार यानी 10 अप्रैल, 2025 को होनी है. इसमें 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर इंटरिम डिविडेंड, अगर कोई हो, की सिफारिश की जाएगी. जिसे आगामी 30वीं एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों के अप्रूवल के लिए रखा जाएगा.
रेवेन्यू में फ्लैट ग्रोथ का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस नुवामा के अनुसार BSNL प्रोजेक्ट में कमी के चलते टीसीएस की तिमाही बेसिस पर CC के टर्म में रेवेन्यू में 0.2% कमी आ सकती है, वहीं अमेरिकी डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 1 फीसदी गिर सकता है. हालांकि विकसित बाजारों में मजबूत उछाल से इसकी भरपाई हो जाएगी. तिमाही बेसिस पर मार्जिन स्टेबल रहने का अनुमान है, जबकि डील विन भी सटेबल रह सकता है. टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और मार्जिन रिकवरी के बीच यूएस मैक्रो के आउटलुक पर नजर रहेगी.
ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इंटरनेशनल कारोबार के लिए स्थिर रेवेन्यू और बीएसएनएल के रेवेन्यू में 30 मिलियन डॉलर की गिरावट का अनुमान लगाया है. CC के टर्म में रेवेन्यू में 0.3% कमी आ सकती है. रुपये में कमजोरी का लाभ बिजनेस में प्मोशन और निवेश द्वारा समाप्त हो जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप मार्जिन का प्रदर्शन निराश कर सकता है. चौथी तिमाही में कंपनी 11 बिलियन डॉलर का स्टेबल डील हासिल कर सकती है.
किन बातों पर रहेगी नजर
1. यूएस मैक्रोज पर आउटलुक
2. डील का कुल कांट्रैक्ट वैल्यू और क्लोजर साइकिल
3. इंडिया बिजनेस रेवेन्यू ट्रैजेक्टरी
4. डेवलप मार्केट बिजनेस के लिए आउटलुक
5. मार्जिन एक्सपेंशन पर एक्सपेक्टेशन
6. कर्मचारियों की संख्या और नौकरी छोड़ने की दर
एक तिमाही पहले कैसे थे नतीजे
फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान, TCS (Tata Consultancy Services) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना बेसिस पर 11.95 फीसदी और तिमाही बेसिस परी 3.95 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये रहा था. ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू तीसरी तिमाही में 63,973 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये था. हालांकि तिमाही बेसिस पर इसमें कमी आई थी. कंपनी ने कांस्टेंट करेंसी में 4.5 फीसदी सालाना रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की.