scorecardresearch

TCS फाइनल डिविडेंड : निवेशकों को हर शेयर पर 30 रुपये मिलेगा फायदा, क्या आप ये फायदा पाने के हैं योग्य? रिकॉर्ड डेट पर डालें नजर

Dividend Stock TCS : भारत की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने शेयरधारकों को 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है. आज यानी 4 जून को इसके लिए रिकॉर्ड डेट है.

Dividend Stock TCS : भारत की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने शेयरधारकों को 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है. आज यानी 4 जून को इसके लिए रिकॉर्ड डेट है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
TCS, TCS Stock Price, Buy TCS, IT Sector Stocks, Buy or Sell TCS, tata consultancy services,  TCS Dividend, TCS Profit and Revenue, टीसीएस, टीसीएस डिविडेंड

TCS Dividend News : टीसीएस ने FY25 के चौथे तिमाही और पूरे साल के परिणामों की घोषणा के दौरान 30 रुपये के फाइनल डिविडेंड घोषित किया था. (Reuters)

TCS Final Dividend Recor Date : भारत की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने शेयरधारकों को 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है. आज यानी 4 जून को इसके लिए रिकॉर्ड डेट  है, इसलिए आपको यह जानने की जरूरत है कि क्या आप इस डिविडेंड पेआउट के लिए योग्य हैं और इसके बाद क्या होगा.

TCS Dividend : निवेशकों के लिए रिकॉर्ड डेट का क्या मायने?

अगर आपके पास आज के ट्रेडिंग सेशन (4 जून) के अंत तक टीसीएस के शेयर हैं, तो आप 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड पाने (Dividend Payment) के योग्‍य हैं. 

Advertisment

रिकॉर्ड डेट अनिवार्य रूप से वह कट-ऑफ डेट है, जो तय करती है कि डिविडेंड का बेनेफिट पाने के लिए कौन हकदार है. अगर डिविडेंड को शेयरधारक की मंजूरी मिल जाती है, तो लागू होने पर टैक्‍स एडजस्‍टमेंट के बाद  24 जून को पेमेंट प्रॉसेस किया जाएगा.

TCS Dividend : कब और क्यों हुआ डिविडेंड का एलान?

टीसीएस ने अपने वित्त वर्ष 2025 (FY25) के चौथे तिमाही और पूरे साल के परिणामों की घोषणा के दौरान 10 अप्रैल को 30 रुपये के फाइनल डिविडेंड घोषित किया था. यह डिविडेंड कंपनी के सालाना प्रॉफिट को निवेशकों के साथ साझा करने की प्रक्रिया का हिस्सा है. यह पेमेंट आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद होगा, जो इस महीने 19 जून को आयोजित होगी.

TCS में डिविडेंड हिस्‍ट्री 

टीसीएस ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एक अच्छा रिकॉर्ड बनाया है. इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने 66 रुपये का एक स्‍पेशल डिविडेंड और 10 रुपये का एक इंटरिम डिविडेंड दिया था. 2024 में, कंपनी ने पांच अलग-अलग डिविडेंड भुगतान किए, जिनमें इंटरिम, फाइनल और स्‍पेशल डिविडेंड शामिल थे, जो 9 से 28 रुपये बीच थे. 

TCS का Q4FY25 प्रदर्शन

हालांकि आईटी सेक्टर पर आर्थिक चुनौतियों का असर पड़ा, टीसीएस ने FY25 को स्थिर परिणामों के साथ समाप्त किया. Q4 का शुद्ध लाभ 12,224 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना बेसिस पर 1.68% की मामूली गिरावट थी. सालाना आधार पर, नेट प्रॉफिट 5.76% बढ़कर 48,553 करोड़ रुपये हुआ. FY25 की कुल इनकम 2,55,324 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से 5.99% अधिक है.

TCS के शेयर का प्रदर्शन

आज टीसीएस का शेयर 0.71 फीसदी गिरकर 3,381.00 रुपये (TCS Stock Price) पर बंद हुआ. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक करीब 4% गिरा है. मंथली बेसिस पर शेयर में गिरावट 2% रही है. पिछले छह महीनों में स्टॉक 22% कमजोर हुआ है और 1 साल के दौरान इसमें 9% गिरावट आई है. इस साल अबतक शेयर में 18% गिरावट रही है. 

TCS Stock Price Dividend Payment Tcs