scorecardresearch

Stocks in News: TCS, Axis Bank, JSW Steel, RBL Ban जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 13 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 13 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: TCS, Axis Bank, JSW Steel, RBL Ban जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Gujarat Apollo Industries, Axis Bank, JSW Steel, RBL Bank, Muthoot Capital Services, Ujjivan Small Finance Bank, LIC Housing Finance, Future Enterprises, Kshitij Polyline, HDFC Life Insurance company, Ujjivan Financial Services, Krishna Institute of Medical Sciences से शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

Tata Consultancy Services

संयुक्त राज्य अमेरिका में सप्‍लाई चेन सॉल्‍यूशन और होलसेल ग्रॉसरी सप्‍लाई में उद्योग के अग्रणी C&S होलसेल ग्रॉसर्स, इंक ने Google क्लाउड पर अपना नया संचालन मंच बनाने के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का चयन किया है. इससे C&S को कार्बन फुटप्रिंट कम करने और ग्राहक अनुभव बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Gujarat Apollo Industries

Advertisment

कंपनी ने बेल्जियम स्थित PFH BV के साथ एक ज्‍वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. वे कृषि और कृषि मशीनरी और घटकों के व्यवसाय में प्रवेश करेंगे.

Axis Bank

Axis Bank ने सह-ब्रांडेड होम बायर इकोसिस्टम लॉन्च करने के लिए रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स के साथ टाईअप की घोषणा की है. 'ओपन डोर्स' प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित करेगा कि खोज से लेकर अपने सपनों का घर खरीदने तक की पूरी यात्रा ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त, कुशल और आनंददायक अनुभव बन जाए.

JSW Steel

JSW Steel ने इस साल अगस्त में कच्चे इस्पात के उत्पादन में 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16.76 लाख टन की ग्रोथ दर्ज की. कंपनी ने एक साल पहले के समान अवधि में 13.77 लाख टन उत्पादन किया था.

RBL Bank

RBL Bank ने कहा कि घरेलू रेटिंग एजेंसी ICRA ने AA- पर ओवरआल रेटिंग की पुष्टि करते हुए, अपनी रेटिंग पर एक एडवर्स आउटलुक को हटा दिया है. बैंक के संशोधित दृष्टिकोण को इकरा द्वारा "स्थिर" रखा गया है.

Muthoot Capital Services

बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने मुथूट कैपिटल सर्विसेज में 1.48 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज ने कंपनी में 2.45 लाख इक्विटी शेयर 196 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे, हालांकि, एलिवेशन कैपिटल VI एफआईआई होल्डिंग्स ने 196.47 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 3,58,484 शेयर बेचे.

Ujjivan Small Finance Bank

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपना क्यूआईपी इश्यू लॉन्च किया. बैंक ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खोला. फ्लोर प्राइस 21.93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Axis Bank Rbl Muthoot Finance Tcs Stocks In Focus