scorecardresearch

Stocks in News: Titan, TCS, HCL, SBI Cards समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में कराएंगे कमाई

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Titan, TCS, HCL, SBI Cards समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में कराएंगे कमाई

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट TCS, HCL Tech, SBI Cards & Payment, Tata Steel, Titan Company, Kalyan Jewellers, IDBI Bank, Aditya Birla Fashion & Retail, Wipro, National Fertilizers, RSWM, KIMS, Lupin, Karur Vysya Bank, JK Cement, Gland Pharma, Phoenix Mills, GIC जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Tata Consultancy Services

आईटी सेक्‍टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी के तिमाही नतीजे आज यानी 9 जनवरी को आएंगे. इससे आईटी सेक्‍टर की ग्रोथ का अंदाजा लगेगा.

HCL Technologies

Advertisment

ODP Corporation ने HCL Technologies को अपने प्राथमिक IT भागीदार के रूप में चुना है. HCL एंड-टू-एंड आईटी ऑपरेशंस के लिए ओडीपी के लिए आईटी पार्टनर होगा और इसके ऑफिस डिपो, ओडीपी बिजनेस सॉल्यूशंस और वेयर बिजनेस यूनिट्स में ओडीपी की बिजनेस स्ट्रैटेजी को सपोर्ट करने के लिए एंटरप्राइज-वाइड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन होगा.

SBI Cards & Payment Services

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने राम मोहन राव अमारा को एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त किया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 6 जनवरी, 2023 को हुई अपनी बैठक में राम मोहन राव अमारा को कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नामित) के रूप में एक और अवधि के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी.

Tata Steel

Tata Steel का इंडिया बिजनेस प्रोडक्‍शन तिमाही बेसिस पर 4.2 फीसदी बढ़कर 5 मिलियन टन और डिलीवरी वॉल्यूम 3.6 फीसदी घटकर 4.73 मिलियन टन हो गया. यूरोप बिजनेस प्रोडक्‍शन 6.25 फीसदी घटकर 2.25 मिलियन टन और यूरोप बिजनेस डिलिवरी वॉल्‍यूम 4.8 फीसदी बढ़कर 1.96 मिलियन टन हो गया.

Titan Company

वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के दौरान Titan Company की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ातरी रही. पिछली तिमाही में कंपनी ने कुल 111 नए रिटेल आउटलेट जोड़े, जबकि ज्‍वैलरी बिजनेस 11 फीसदी बढ़ा है.

Kalyan Jewellers

FY2023 की तीसरी तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स का रेवेन्‍यू 13 फीसदी बढ़ा है. Q3FY2023 में कंपनी के कंसो रेवेन्‍यू में करीब 13 फीसदी की ग्रोथ रही. इंडिया ऑपरेशन के लिए 12 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ रही.

Wipro Titan Company Hcl Technologies Tcs Stocks In Focus