/financial-express-hindi/media/post_banners/FlRmIRqiaIInLeDDD7v7.jpg)
Nifty continued its north bound journey and traded above 13200 levels for the second straight day yesterday
IT Stocks on Record High: पिछले कुछ दिनों से आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयरों में जमकर तेजी देखने को मिली है. इस हफ्ते टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो जैसी लीडिंग कंपनियों के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. आज के कारोबार में एचसीएल टेक, इंफोसिस और टीसीएस ने 52 हफ्तों का हाई बनाया. वहीं विप्रो ने 12 अकटूबर को 1 साल का हाई बनाया था. फिलहाल आईटी शेयरों ने इस कारोना काल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. मार्च के लो से बात करें तो इनमें दांव लगाने वालों को महज 7 हफ्ते में 140 फीसदी तक रिटर्न मिला है.
HCL टेक
7 माह में रिटर्न: 140%
13 अक्टूबर को शेयर का भाव: 903.65 रुपये
52 हफ्तों का हाई: 903.65 रुपये
19 मार्च को शेयर का भाव: 375.50 रुपये (1 साल का लो)
मार्च लो से रिटर्न: 140%
इस साल का रिटर्न: 57%
इंफोसिस
7 माह में रिटर्न: 125%
13 अक्टूबर को शेयर का भाव: 1150.45 रुपये
52 हफ्तों का हाई: 1150.45 रुपये
19 मार्च को शेयर का भाव: 511.10 रुपये (1 साल का लो)
मार्च लो से रिटर्न: 125%
इस साल का रिटर्न: 56%
विप्रो
7 माह में रिटर्न: 137%
13 अक्टूबर को शेयर का भाव: 378.45 रुपये
52 हफ्तों का हाई: 379.70 रुपये (12 अकटूबर)
19 मार्च को शेयर का भाव: 159.60 रुपये (1 साल का लो)
मार्च लो से रिटर्न: 137%
इस साल का रिटर्न: 53%
TCS
7 माह में रिटर्न: 92%
13 अक्टूबर को शेयर का भाव: 2855 रुपये
52 हफ्तों का हाई: 2885 (8 अक्टूबर)
13 मार्च को शेयर का भाव: 1,504.40 रुपये (1 साल का लो)
मार्च लो से रिटर्न: 92%
इस साल का रिटर्न: 31%
आईटी शेयरों में तेजी के पीछे वजह
नॉर्मल हो रही है डिमांड
हाल ही में एसेंचर और टीसीएस के नतीजों और कमेंट्री से आईटी सेक्टर में रिकवरी के संकेत देखने को मिल रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आईटी कंपनियों का आउटलुक बेहतर हुआ है. दूसरी तिमाही में आईटी सर्विसेज की मांग नॉर्मल हो रही है. कई बड़ी डील मिली है या पाइपलाइन में है. धीरे धीरे चीजें प्री कोविड लेवल पर आ रही हैं. हेल्थकेयर, हाइ्रटेक, BFSI और टेलिकॉम सेक्टर से आईटी कंपनियों को अच्छी डिमांड मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस ने 2QFY21 में यूएस डॉलर रेवेन्यू, रुपये में रेवेन्यू, EBIT और एडजेस्टेड PAT में तिमाही आधार पर 4%/3%/6%/7% ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
कंपनियों का मजबूत हुआ आर्डरबुक
फॉर्चून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि पहली तिमाही की बात करें तो आईटी कंपनियों के साथ कोई इश्यू नहीं था. कोविड के चलते अचानक डिमांड ठप पड़ने से नतीजों पर असर हुआ था. हालांकि अब डिमांड धीरे धीरे सुधरने लगी है. इंटरनेशनल और घरेलू बाजार में काम कर रही कंपनियों के पुराने प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं, जिससे उन्हें नए आर्डर मिल रहे हैं. उनके आर्डरबुक में अच्छी खासी ग्रोथ दिख रही है. वहीं कंपनियां नई तकनीकी पर अपने खर्च भी बढ़ाने लगी हैं. टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो जैसी कंपनियों के कारोबार में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है.