/financial-express-hindi/media/post_banners/zqZFvy85vggHJ0oHmvRz.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट TCS, Hero Motocorp, Infosys, HG Infra Engineering, Marico, HUL, Adani Wilmar, Cipla, Pricol, Prince Pipes and Fittings, KEC International, RITES जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
TCS
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कर्मचारियों की छंटनी का कोई इरादा नहीं है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि टीसीएस में हम प्रतिभाओं को लंबे करियर के लिए तैयार करते हैं. कंपनी स्टार्टअप कंपनियों के उन कर्मचारियों की नियुक्ति करने जा रही है जो अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जबकि दुनियाभर की बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं.
Hero Motocorp
देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की अगले डेढ़ से 2 साल में अपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया श्रृंखला का विस्तार करने की योजना है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कंपनी का इरादा अपने विभिन्न सेग्मेंट के ग्राहकों की मांग को पूरा करने का है. कंपनी ने दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में अपने विडा ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू कर दी है.
Infosys
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी ने 22 मार्च, 2023 से शाजी मैथ्यू को मानव संसाधन के ग्रुप हेड के रूप में नियुक्त किया है. वह कृश शंकर से पदभार ग्रहण करेंगे, जो 21 मार्च, 2023 को सेवानिवृत्त होंगे.
HG Infra Engineering
HG Infra Engineering को राजस्थान में एक सड़क परियोजना के लिए प्रोविजनल कॉम्पिलीशन सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. सर्टिफिकेट में कुंडल से झाड़ोल तक पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन का अपग्रेडिंग शामिल है. इसे 24 अगस्त, 2021 को संचालन में प्रवेश के लिए प्रोविजनली फिट घोषित किया गया है.
Marico
एफएमसीजी प्रमुख Marico ने कहा कि उसके बोर्ड के सदस्य 27 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए इंटरिम डिविडेंड की घोषणा के प्रस्ताव पर विचार करेंगे.
HUL
हिंदुस्तान यूनिलीवर 60.4 करोड़ रुपये में अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक ब्रांड का विनिवेश करेगी. एफएमसीजी प्रमुख ने 60.4 करोड़ रुपये में अन्नपूर्णा और कैप्टन कुक ब्रांड के तहत अपने आटा और नमक कारोबार की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों ब्रांड उमा ग्लोबल फूड्स पीटीई लिमिटेड और उमा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को बेचे जा रहे हैं.