scorecardresearch

Stocks to Watch : आज TCS, Infosys, RailTel, PNC Infratech, Lupin, Power Grid, HUDCO समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 22 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 22 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Infosys, HCL, RailTel, PNC Infratech, Lupin, Power Grid, Jubilant Pharmova, Shipping Corporation, HUDCO, Oil India, Garden Reach Shipbuilders, Amber Enterprises India, Godrej Consumer, Redington, Netweb Tech, Brigade Enterprises, Hariom Pipe Industries शामिल हैं.

TCS, Infosys, HCL

आज, 22 सितंबर को आईटी कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि $100,000 (लगभग 86 लाख रुपये) का H-1B वीज़ा शुल्क सिर्फ नई एप्लिकेशन पर लगेगा. साथ ही, न्यूनतम वेतन की शर्तों में भी बदलाव किया गया है. क्योंकि Infosys, Wipro, TCS, HCL और Tech Mahindra जैसी भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है, इसलिए इन पर असर पड़ सकता है. 

Advertisment

RailTel Corporation of India

कंपनी को 18.06 करोड़ रुपये का ठेका ड्रेजिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया से मिला है. कंपनी इसके तहत DCI जहाजों और ICCC के लिए ऑफशोर (समुद्र में) तेज इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराएगी.

PNC Infratech

कंपनी को बिहार राज्य सड़क विकास निगम से 495.54 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है. इसमें हतोरी-अत्रार-बावंगामा-औराई रोड पर एक बड़ा पुल और उससे जुड़ी सड़क का निर्माण होगा.

Lupin

अमेरिकी दवा नियामक (US FDA) ने कंपनी की पुणे बायोटेक यूनिट का निरीक्षण 8–19 सितंबर तक किया. जांच खत्म होने पर US FDA ने 4 आब्जर्वेशन दिए हैं. 

Power Grid Corporation of India

कंपनी को मध्य प्रदेश में राज्य-से-राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसमें मांडसौर सबस्टेशन पर ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता बढ़ाना और नई लाइनें जोड़ना शामिल है. यह प्रोजेक्ट BOOT (बनाओ, चलाओ, ट्रांसफर करो) मॉडल पर होगा.

Jubilant Pharmova

कंपनी की अमेरिकी इकाई (जुबिलेंट कैडिस्टा फार्मास्यूटिकल्स) पर USFDA ने 19 सितंबर को निरीक्षण किया. यह निरीक्षण दवाओं के उपयोग के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स से जुड़ा था.
परिणाम यह निकला कि जीरो ऑब्जर्वेशन यानी कंपनी पूरी तरह नियमों और सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाई गई.

Shipping Corporation of India

कंपनी ने BPCL, HPCL और IOCL के साथ एक समझौता किया है. चारों मिलकर जहाज खरीदेंगे, चलाएंगे और मैनेज करेंगे, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार और भारत के तटों पर पेट्रोलियम, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, पेट्रोकेमिकल्स और अन्य हाइड्रोकार्बन माल ढोने के लिए इस्तेमाल होंगे.

HUDCO

HUDCO ने NBCC (India) के साथ समझौता किया है. इसके तहत गाजियाबाद (यूपी) में कमर्शियल प्लॉट विकसित होगा. पंचकुला (हरियाणा) में इंस्टीट्यूशनल प्लॉट बनेगा. अहमदाबाद (गुजरात) ऑफिस में अतिरिक्त ब्लॉक बनेंगे. दिल्ली (एशियन गेम्स विलेज) में आवासीय फ्लैट्स का पुनर्निर्माण होगा.

Oil India

कंपनी ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम (RVUNL) के साथ एक ज्वॉइंट वेंचर किया है.
इसके तहत राजस्थान के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1,200 मेगावॉट (MW) की ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स लगेंगे.

stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus