scorecardresearch

आईटी शेयरों में मची भगदड़, TCS, Infosys, HCL में 11% तक गिरावट, सेक्टर में आगे क्या होनी चाहिए स्ट्रैटेजी?

TCS vs Infosys: निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 6.5 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं अलग अलग कंपनियों के शेयरों में 11 फीसदी तक गिरावट आई है.

TCS vs Infosys: निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 6.5 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं अलग अलग कंपनियों के शेयरों में 11 फीसदी तक गिरावट आई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IT Sector

IT Stocks: आज के कारोबार में आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

IT Sector Outlook: आज के कारोबार में आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 6.5 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं अलग अलग कंपनियों के शेयरों में 11 फीसदी तक गिरावट आई है. आईटी शेयरों ने आज बाजार का मूड इतना ज्यादा खराब किया है कि सेंसेक्स में 900 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली है. आल में आईटी सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस ने अपने नतीजे पेश कर दिए हैं. दोनों ही कंपनियों के चौथी तिमाही के आंकड़े अनुमानों से कमजोर रहे हैं. यहां तक कि मैनेजमेंट का ग्रोथ गाइडेंस भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाने वाला नहीं रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर आईटी सेक्टर का आउटलुक कैसा है. निवेशकों को किस शेयर पर क्या स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए.

LargeCap Funds: 1 लाख के निवेश पर मिले 7.5 लाख, ये टॉप लार्जकैप फंड 10, 15 और 20 साल में रिटर्न चार्ट पर हैं अव्वल

11 फीसदी तक टूटे आईटी स्टॉक

Advertisment

आज के कारोबार में आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इंफोसिस में 11 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. टेक महिंद्रा में 6 फीसदी कमजोरी है तो एचसीएल टेक में 4 फीसदी गिरावट है. टीसीएस का शेयर 3 फीसदी कमजोर हुआ है तो विप्रो में भी 3 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. LTIM में 8 फीसदी और परसिस्टेंस सिस्टम में 6.5 फीसदी कमजोरी है.

IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. बीते कुछ महीनों में आईटी सेक्टर पर जो दबाव था, वह नतीजों में देखने को मिला. वहीं मैनेजमेंट की गाइडेंस भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाने वाला नहीं है. दूसरी ओर दुनियाभर में बैंकिंग क्राइसिस का असर भी सेक्टर पर पड़ रहा है. फंडिंग लेट है, प्रोजेक्ट डीले हो रहे हैं. यूएस और यूरोप रीजन में सुस्ती है. ऐसे में निफ्टी आईटी इंडेक्स में कमजोरी बढ़ सकती है. सेक्टर पर अभी 1 से 2 तिमाही दबाव रहने का अनुमान है. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के अगले 2 तिमाही के नतीजे बेहद अहम होंगे.

Mutual Fund: रिकॉर्ड हाई पर SIPs से निवेश, पहली बार 14 हजार करोड़ का आंकड़ा पार, महिलाएं भी जमकर लगा रही हैं पैसा

कमजोर नतीजों से टूटा इंफोसिस का शेयर

इंफोसिस के शेयरों में आज 11 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहद कमजोर रहे हैं. FY23 USD रेवेन्यू की बात करें तो यह ग्रोथ गाइडेंस 16.0-16.5% YoY की तुलना में 15.4% YoY रहा है. वहीं FY24 के लिए कंपनी ने USD CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 4-7% YoY रखा है. बाजार में बढ़ रही अनिश्चितता को देखते हुए यह गाइडेंस रखा गया है.

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि इंफोसिस ने FY24 के लिए कमजोर गाइडेंस रखा है. ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के आउटलुक को कमजोर करार दिया है और FY24-25 EPS अनुमान में 8-9 फीसदी कटौती की है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी कहा है कि इंफोसिस के लिए वित्त वर्ष 2024 के लिए रेवेन्यू और मार्जिन ग्रोथ गाइडेंस कमजोर है.

TCS के नतीजों पर भी दबाव

टीसीएस के नतीजों पर भी दबाव देखने को मिला है. कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन दोनों अनुमान से कमजोर रहे हैं. नॉर्थ अमेरिका से आय में पिछली तिमाही के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. कई प्रोजेक्ट पर असर देखने को मिला है. प्रोजेक्ट डीले हो रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने FY24E-FY26E के लिए EPS का अनुमान 1-2 फीसदी घटा दिया है. ब्रोकरेज ने FY24E, FY25E, FY26E के लिए सीसी के टर्म में अपना रेवेन्‍यू अनुमान 7%, 11%, 12% घटा दिया है.

ब्रोकरेज हाउस रेलिगयर ब्रोकिंग के अनुसार नियर टर्म में BFSI और अमेरिकी रीजन में कुछ चुनौतियां हैं. कंपनी का रेवेन्‍यू और EBIT ग्रोथ FY23-25E के दौरान 16.1 और 18.2 फीसदी CAGR रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि 4QFY23 में रेवेन्‍यू ग्रोथ सीसी टर्म में 0.6% QoQ रही है जो अनुमान से कमजोर है.हाई इंम्‍प्‍लॉई कास्‍ट और कमजोर ग्रोथ के चलते EBIT मार्जिन फ्लैट 24.5% पर है. मैनेजमेंट ने नियम टर्म में सतर्क कमेंट्री की है. ऐसे में FY24 में रेवेन्‍यू ग्रोथ 7.7% YoY CC रहने का अनुमान है.

इंफोसिस के शेयर पर क्या है सलाह

Nomura

रेटिंग: न्‍यूट्रल
टारगेट: 1660 रुपये से घटाकर 1290 रुपये

Ambit

रेटिंग: ‘sell’
टारगेट: 1505 रुपये से घटाकर 1340 रुपये

DAM कैपिटल

रेटिंग: ‘neutral’
टारगेट: 1594 रुपये से घटाकर 1390 रुपये

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: ‘buy’
टारगेट: 1520 रुपये

एमके ग्‍लोबल

रेटिंग: ‘buy’
टारगेट: 1700 से घटाकर 1620 रुपये

Citi

रेटिंग: ‘neutral’
टारगेट: 1675 रुपये से घटाकर 1400 रुपये

TCS के शेयर पर क्या है सलाह

Nomura

रेटिंग: Reduce
टारगेट: 2850 रुपये

Citi

रेटिंग: Sell
टारगेट: 3000 रुपये

जेपी मॉर्गन

रेटिंग: अंडरवेट
टारगेट: 2700 रुपये

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज

रेटिंग: Buy
टारगेट: 3786 रुपये

रेलिगेयर ब्रोकिंग

रेटिंग: Buy
टारगेट: 3882 रुपये

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Buy
टारगेट: 3860 रुपये

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Wipro Hcl Technologies Infosys Tech Mahindra Tcs