scorecardresearch

Market Outlook This Week: इस हफ्ते आ रहे हैं TCS, Infosys के तिमाही नतीजे, मैक्रो डेटा से भी तय होगी बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स व्यू

Market Outlook: इस हफ्ते इन्फ्लेशन और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े और ग्लोबल ट्रेंड्स भी बाजार को दिशा देंगे.

Market Outlook: इस हफ्ते इन्फ्लेशन और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े और ग्लोबल ट्रेंड्स भी बाजार को दिशा देंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
TCS, Infosys results

इस सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजों से तय होगी.

Market Outlook This Week: घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजों से तय होगी. इसके अलावा इन्फ्लेशन और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े और ग्लोबल ट्रेंड्स भी बाजार को दिशा देंगे. एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है. एनालिस्ट्स ने कहा कि रुपये की चाल पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी. रुपया इस समय अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है. पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.37 अंक यानी 1.33 प्रतिशत के लाभ में रहा. दशहरा के मौके पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे.

Direct Tax Collection in FY23: पहली छमाही में 24% बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 8.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा आंकड़ा

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह IIP, रिटेल और होलसेल इन्फ्लेशन जैसे वृहद आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी. सप्ताह के दौरान बजाज ऑटो और HDFC बैंक के तिमाही नतीजे भी आने हैं. मिश्रा ने कहा कि अमेरिकी बाजारों का प्रदर्शन, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का रुझान, मुद्रा और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर सभी की निगाह रहेगी.
  • सैमको सिक्योरिटीज के बाजार परिप्रेक्ष्य-प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा कि इस सप्ताह कई अहम घटनाएं होने जा रहे हैं. ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘दुनियाभर के बाजारों की निगाह फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के ब्योरे पर रहेगी, जो इसी सप्ताह आने हैं. वैश्विक निवेशकों की निगाह अमेरिका और चीन के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रहेगी. घरेलू मोर्चे पर भी थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े महत्वपूर्ण रहेंगे.’’

Cheapest Home Loan: इन बैंकों में मिल रहा 8% से सस्ता होम लोन, घर खरीदने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

IT कंपनियों के आएंगे नतीजे

सेठ ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों के साथ तिमाही परिणामों की शुरुआत होगी. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार का ध्यान इस सप्ताह तिमाही नतीजों पर रहेगा. खासकर आईटी क्षेत्र की कंपनियों के परिणामों पर. इसके अलावा मुद्रास्फीति के आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे.’’

(इनपुट-पीटीआई)

Tcs Infosys