scorecardresearch

Stocks to Watch : आज TCS, JSW Cement, Adani Power, SBI, BHEL, Yes Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News, Stocks to watch, Stocks in Focus Today

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 3 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 3 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, JSW Cement, Adani Power, PNC Infratech, SBI, BHEL, Yes Bank, UPL, MOIL, Indus Towers, Waaree Energies, Lemon Tree Hotels, DCX Systems, Adani Energy, Highway Infrastructure, Cupid, DCM Shriram, Sunteck Realty, DCM Shriram, Aarti Industries शामिल हैं.   

TCS

टेक कंपनी टीसीएस ने स्कैंडिनेविया की इंश्योरेंस कंपनी ट्रिग के साथ 7 साल का 550 मिलियन यूरो का समझौता किया है. इसके तहत टीसीएस डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे में काम को आसान और एक जैसा बनाएगी. इससे डिजिटल बदलाव तेज होगा और ट्रिग की इन 3 देशों में ग्रोथ रणनीति को मदद मिलेगी.

JSW Cement

Advertisment

जेएसडब्ल्यू ग्रुप की नई लिस्ट हुई सीमेंट कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को जून 2025 तिमाही में 1,356.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में घाटा सिर्फ 15.1 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर 7.8% बढ़कर 1,559.8 करोड़ रुपये हो गया है.

Adani Power

अडानी ग्रुप की पावर कंपनी को मध्य प्रदेश के धीरौली कोयला खदान में काम शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इस खदान की उत्पादन क्षमता 6.5 मिलियन टन सालाना है, जिसमें से 5 मिलियन टन ओपन-कास्ट (खुली खदान) से निकलेगा.

PNC Infratech

पीएनसी इन्फ्राटेक ने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बोली (टेंडर) में सबसे कम कीमत दी और बनारस के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का काम जीता. 297 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में रनवे बढ़ाना, मरम्मत करना और अन्य काम शामिल हैं.

SBI

सरकारी बैंक एसबीआई ने 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) जुटाने का काम पूरा किया है. इसके लिए उसने 5 साल की अवधि वाले नोट्स (फिक्‍स्‍ड रेट नोट्स) जारी किए हैं, जिन पर 4.5% ब्याज रहेगा. ये नोट्स 9 सितंबर 2025 को एसबीआई की लंदन ब्रांच से जारी होंगे और सिंगापुर व गिफ्ट सिटी (भारत) में लिस्ट किए जाएंगे.

BHEL

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) को देहरादून के CGST (अपील) आयुक्त से राहत मिली है. कंपनी पर 31.2 करोड़ रुपये की टैक्स मांग को खारिज कर दिया गया. यह मामला वित्त वर्ष 2018-19 और 2020-21 से जुड़ा था. कंपनी ने कहा कि इस फैसले से उसके पैसों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Yes Bank

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने येस बैंक में Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) की हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दी है. SMBC, येस बैंक में 24.99% हिस्सेदारी लेगी. पहले ही RBI ने इसके लिए मंजूरी दी थी. यह हिस्सेदारी SBI, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से खरीदी जाएगी.

UPL

एडवांटा मॉरीशस, जो एडवांटा एंटरप्राइजेज की कंपनी है, ने डेको होल्डिंग्‍स यूके का कारोबार खरीदने को मंजूरी दी है. यह कारोबार UPL कॉरपोरेशन मॉरीशस के अधीन है. सौदे की कीमत 502 मिलियन डॉलर तय हुई है। यह "रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्‍शन" है, इसलिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है. सौदे के बाद डेको का बिजनेस एडवांटा के सीड बिजनेस में मिला दिया जाएगा.

MOIL

एमओआईएल ने अगस्त 2025 में अब तक का सबसे ज्यादा उत्पादन 1.45 लाख टन किया. यह पिछले साल से 17% ज्यादा है. कंपनी ने 1.13 लाख टन की बिक्री भी की, जो साल-दर-साल 25.6% की शानदार बढ़त है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus