scorecardresearch

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे TCS, L&T;, Tech Mahindra, Tata Power, Coal India समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 21 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Larsen and Toubro, Tech Mahindra, Tata Power, Coal India, CONCOR, Hindustan Zinc, Reliance Capital, Oil & Natural Gas Corporation, EID Parry, EPL, Gillette India, Gujarat Pipavav Port, Senco Gold, Sun TV Network, CRISIL, ABB India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार को अगली पीढ़ी का समाशोधन व निपटान मंच प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभूति विनिमय एएसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. टीसीएस की ओर से जारी बयान के अनुसार, एएसएक्स बदलाव को सक्षम करने के लिए बाजार के बुनियादी ढांचे के लिए टीसीएस बीएएनसीएस लागू करेगा. टीसीएस उत्पाद का इस्तेमाल नकद इक्विटी समाशोधन व निपटान के लिए एएसएक्स के मौजूदा मंच को बदलने के लिए किया जाएगा.

L&T

Advertisment

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को पश्चिम एशिया में एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) कैटेगरी में रखती है. हालांकि, उसने इस ठेके के मूल्य आकार की जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन -एलटीईएच) को पश्विम एशिया में एक प्रतिष्ठित ग्राहक से बड़े ठेके के लिए आशय पत्र मिला है.

Tech Mahindra

आईटी सेवा कंपनी ने अपनी मैटेरियल सब्सिडियरी कंपनी टेक महिंद्रा (अमेरिका) इंक. के माध्यम से NEOM टेक और डिजिटल कंपनी (टोनोमस) के साथ एक सहयोग समझौता किया. टेक महिंद्रा शहरों और समुदायों की कॉग्‍नीटिव फाउंडेशन का समर्थन करने वाली टैक्‍नोलॉजी और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (एक ज्‍वॉइंट वेंचर कंपनी) को शामिल करेगी.

Coal India

कोल इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, ईआईडी पैरी (इंडिया), ईपीएल, जिलेट इंडिया, गुजरात पिपावाव पोर्ट, नेशनल पेरोक्साइड, आरएमसी स्विचगियर्स, सेनको गोल्ड, सन टीवी नेटवर्क, टैलब्रोस इंजीनियरिंग और टाइड वॉटर ऑयल 21 नवंबर से एक्स-डिविडेंड के साथ ट्रेड करेंगे.

Tata Power

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने कहा कि उसने पिछले छह महीनों में अपने पोर्टफोलियो में 1.4 गीगावाट क्षमता की निजी उपयोग (कैप्टिव) वाली परियोजनाएं जोड़ी हैं. नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी कंपनी ने एक बयान में कहा कि आंतरिक इस्तेमाल के लिए विकसित यानी कैप्टिव परियोजनाओं के शामिल होने से उसकी कुल नवीकरणीय क्षमता अक्टूबर, 2023 तक बढ़कर 7,961 मेगावाट हो गई है.ऋ कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 3,755 मेगावाट की परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरणों में.

Hindustan Zinc

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 10 इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती करने के लिए इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज से साथ साझेदारी की है. कंपनी का यह कदम कार्बन उत्सर्जन घटाने और यातायात के स्वच्छ माध्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. कंपनी ने कहा कि इन ट्रक को सिर्फ 90 मिनट में 20 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

Reliance Capital

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में हिंदुजा समूह के 5 प्रतिनिधियों को निदेशक बनाए जाने की सशर्त स्वीकृति दे दी है. सूत्रों ने कहा कि आरबीआई ने 17 नवंबर को भेजे गए एक पत्र में हिंदुजा समूह के 5 प्रतिनिधियों को रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में शामिल करने की मंजूरी इस शर्त के साथ दी है कि वह इंडसइंड बैंक के साथ कोई लेनदेन न करे.

Coal India Tata Power Larsen Toubro Tech Mahindra Tcs Stocks In Focus