/financial-express-hindi/media/post_banners/eZyWEbyGp6ciMC2PLOlP.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट TCS, Lupin, Sona BLW Precision Forgings, Tata Motors, Star Health and Allied Insurance, Reliance Industries, JSW Steel, IRB Infrastructure Developers, Indian Overseas Bank, Rajnish Wellness, Bilcare, GI Engineering Solutions, Quest Capital Markets, Shradha Infraprojects, IEX जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
TCS
TCS का कंसो रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. कांस्टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू 13.5 फीसदी बढ़ा है. ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी रह गया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ऑर्डर बुक 7.8 बिलियन डॉलर की है और एलटीएम एट्रिशन रेट 21.3 फीसदी है. कंपनी ने 17 जनवरी, 2023 की रिकॉर्ड डेट के साथ 67 रुपये के स्पेशल डिविडेंड सहित 75 रुपये प्रति शेयर के कुल डिविडेंड की घोषणा की. इसका भुगतान 3 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा.
Lupin
स्पेनिश स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य और फार्मेसी सेवा पर गैर-डिस्ट्रोफिक मायोटोनिक (NDM) विकारों वाले वयस्कों में मायोटोनिया के रोगसूचक उपचार के लिए ल्यूपिन के NaMuscla (मैक्सिलेटिन) की प्रतिपूर्ति को मंजूरी दे दी है. NaMuscla यूरोप में इस संकेत के लिए पहला और एकमात्र लाइसेंस प्राप्त प्रोडक्ट है और इसका स्पेन में Lupin के पार्टनर Exeltis द्वारा कमर्शियलाइज्ड किया जाएगा.
Sona BLW Precision Forgings
कंपनी सर्बिया की एक कंपनी NOVELIC d.o.o. Beograd – Zvezdara में 54 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने नोवेलिक के शेयरधारकों के साथ एक बाइंडिंग टर्म शीट एग्जीक्यूट की है. नोवेलिक दिसंबर 2022 तक 9.33 मिलियन यूरो के सालाना कारोबार के साथ एमएमवेव रडार सेंसर, परसेप्शन सॉल्यूशंस और फुल-स्टैक एम्बेडेड सिस्टम का एक सेल्फ सस्टेनिंग प्रोवाइडर है.
Tata Motors
Tata Motors ने जगुआर लैंड रोवर की होलसेल बिक्री में सालाना 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 79,591 यूनिट रही. तिमाही आधार पर 5.7 फीसदी ग्रोथ रही. ग्रोथ उत्तरी अमेरिकी, ब्रिटिश और विदेशी बाजारों द्वारा संचालित था, जबकि चीन और यूरोप में वॉल्यूम में गिरावट आई थी. 84,827 यूनिट की रिटेल सेल रही जो सालाना आधार पर 5.9 फीसदी ज्यादा, लेकिन तिमाही आधार पर 3.7 फीसदी कम थी. JLR के पास 2.15 लाख यूनिट से अधिक की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक है.
Star Health and Allied Insurance
कंपनी ने वित्त वर्ष 23 के 9 महीनों के लिए ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम में सालाना आधार पर 13 फीसदी ग्रोथ देखी जो 7,774 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,752 करोड़ रुपये हो गया. रिटेल हेल्थ प्रीमियम सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 8,045.5 करोड़ रुपये हो गया है. ग्रुप हेल्थ प्रीमियम सालाना आधार पर 38 फीसदी घटकर 572 करोड़ रुपये रह गया है. पर्सनल एक्सिडेंट प्रीमियम सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 133.5 करोड़ रुपये हो गया.
Reliance Industries
कंपनी की टेलिकॉम आर्म Reliance Jio Infocomm ने 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के 10 शहरों में 5G वायरलेस सेवाएं शुरू की हैं. आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लोर, कोझीकोड, त्रिशूर, नागपुर और अहमदनगर में सेवाएं शुरू की गई है.