/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/TmGkLB9guWQHjMfsBrrI.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 अक्टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Bank of Maharashtra, Maruti Suzuki, Bank of Baroda, Coal India, LIC, L&T, Ashok Leyland, NHPC, IndusInd Bank, Adani Enterprises, Delta Corp, Rail Vikas Nigam, Cipla, Patanjali Foods, South Indian Bank, PCBL, Plaza Wires जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
TCS
देश की सबसे आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. टीसीएस मैनेजमेंट ने 17,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना और करीब 3300 करोड़ रुपये के डिविडेंड पेमेंट को भी मंजूरी दी है. कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7.9 फीसदी बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, जून तिमाही के 59,381 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्यू में हल्की ग्रोथ रही.
Bank of Maharashtra
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें 12 अक्टूबर से प्रभावी होंगी. बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी एफडी तथा बैंक की विशेष योजनाओं पर लागू होगी. 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर में 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. एक साल की जमा पर बैंक 6.50 फीसदी ब्याज देगा. एक साल से अधिक की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी की गई है.
Maruti Suzuki
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जिम्नी के 5 दरवाजे वाले वेरिएंट का निर्यात शुरू कर दिया है. इस मॉडल को लैटिन अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा. मारुति सुजुकी ने इससे पहले नवंबर, 2020 में 3 दरवाजों वाली जिम्नी का निर्यात करने के लिए उत्पादन शुरू किया था. कंपनी ने इसी साल जून में 5 दरवाजों वाली जिम्नी को घरेलू बाजार में पेश किया था.
IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक: भारतीय रिजर्व बैंक ने इंडसइंड बैंक में भुगतान की गई शेयर पूंजी का 9.99 फीसदी तक अधिग्रहण करने के लिए एसबीआई म्यूचुअल फंड को अपनी मंजूरी दे दी है. आरबीआई ने एसबीआई एमएफ को एक वर्ष की अवधि के भीतर यानी 10 अक्टूबर, 2024 तक बैंक में उक्त शेयरधारिता हासिल करने की सलाह दी है.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के निदेशक मंडल ने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यह मंजूरी बुनियादी ढांचे और किफायती आवास खंड के वित्तपोषण के लिए 2023-24 और उससे आगे एक या अधिक किस्तों में कुल 10,000 करोड़ रुपये तक के जुटाने के लिए है;
Coal India
कोल इंडिया के श्रमिक संघों ने अदालत के कंपनी को नवीनतम वेतन समझौते के तहत वेतन देने का आदेश देने के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला टाल दिया है. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) की महासचिव के अनुसार अदालत के कंपनी को नवीनतम वेतन समझौते के तहत वेतन देने का आदेश देने के बाद हड़ताल टाल दी गई है. कोयला मंत्रालय ने जून, 2023 में संशोधित वेतन समझौते को मंजूरी देने की घोषणा की थी.
LIC
जीएसटी प्राधिकरण ने कम टैक्स भुगतान के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर 36,844 रुपये का जुर्माना लगाया है. एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे जम्मू-कश्मीर के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए एक संचार/मांग आदेश प्राप्त हुआ है. राज्य कर अधिकारी, श्रीनगर की ओर से 9 अक्टूबर, 2023 के नोटिस के अनुसार, एलआईसी ने कुछ बिलों (इन्वॉइस) पर 18 फीसदी के बजाय 12 फीसदी जीएसटी का भुगतान किया.