/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 9 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 9 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में TCS, Maruti Suzuki, Coal India, Lupin, Prestige Estates, Senco Gold, CONCOR, Escorts Kubota, EPL, GR Infra, Garuda Construction, IRCON, Oswal Agro Mills, Saatvik Green Energy, JSW Cement, PVR Inox, Tata Elxsi शामिल हैं.
TCS
आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस अपने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के वित्तीय नतीजे 9 अक्टूबर को घोषित करने जा रही है. कंपनी की आय तिमाही बेसिस पर 2.5 से 2.7% बढ़ने का अनुमान ​है. आज Tata Elxsi, GM Breweries, Eimco Elecon (India), Aris International, Ashiana Ispat, Avasara Finance, Evoq Remedies और Triton Corp के भी नतीजे आएंगे.
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि वह इस वित्त वर्ष में 500 नई सर्विस वर्कशॉप्स खोलकर अपना नेटवर्क बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी ने कोयंबटूर में अपनी 5,000वीं अरीना सर्विस टचप्वॉइंट की भी शुरुआत की है.
Coal India
सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने IRCON International के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा.
Lupin
दवा बनाने वाली बड़ी कंपनी ल्यूपिन ने अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के कोरल स्प्रिंग्स में एक नई आधुनिक दवा फैक्ट्री बनाने की घोषणा की है. कंपनी अगले 5 सालों में 250 मिलियन डॉलर (लगभग 2,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. यह फैक्ट्री 25 से अधिक रेस्पिरेटरी दवाएं बनाएगी, जिनमें बच्चों और सैनिकों के लिए एल्ब्युटेरोल इन्हेलर भी शामिल है.
Prestige Estates Projects
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स का सितंबर तिमाही में कुल कलेक्शन सालाना बेसिस पर 54% बढ़कर 4,212.8 करोड़ रुपये हो गया. सेल्स में 50% की बढ़ोतरी रही और यह 6,017.3 करोड़ रुपये हो गया. सेल्स वॉल्यूम 47% बढ़कर 4.42 मिलियन वर्गफीट रहा. अपार्टमेंट की औसत कीमत 8% बढ़कर 14,906 रुपये प्रति वर्गफीट रही. प्लॉट की औसत कीमत 43% बढ़कर 9,510 रुपये प्रति वर्गफीट रही.
Senco Gold
ज्वैलरी कंपनी सेनको गोल्ड की कुल आय सितंबर तिमाही (Q2FY26) में सालाना बेसिस पर 6.5% सालाना बढ़ी है. पूरे वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (H1FY26) में कंपनी की आय 17.8% बढ़ी, जो रिटेल बिजनेस में 16% बढ़ोतरी और सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में 7.5% ग्रोथ की वजह से हुई.
CONCOR
कॉनकॉर की कुल थ्रूपुट (कंटेनर प्रोसेसिंग मात्रा) Q2FY26 में 10.5% बढ़कर 14.40 लाख TEUs हो गई, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 13.03 लाख TEUs था. निर्यात-आयात (EXIM) थ्रूपुट 8.7% बढ़कर 10.93 लाख TEUs हो गया. घरेलू थ्रूपुट 16.67% बढ़कर 3.47 लाख TEUs रहा.
Escorts Kubota
एस्कॉर्ट्स क्यूबोटा ने घोषणा की है कि वह 2031 तक 2,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी. यह निवेश हरियाणा में उसके मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग और आरएंडडी (R&D) केंद्रों को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, जो खेती और निर्माण उपकरण से जुड़ा है.