scorecardresearch

TCS Q1 results : टीसीएस का मुनाफा 9% बढ़कर 12040 करोड़, निवेशकों को मिलेगा 10 रु प्रति शेयर डिविडेंड

Tata Consultancy Services : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का FY 2025 की जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये था.

Tata Consultancy Services : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का FY 2025 की जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
TCS Results Updates for Q1FY25

TCS Dividend : कंपनी ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. (Reuters)

Tata Consultancy Services : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) का फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही में मुनाफा (TCS Profit) सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक ही आया है. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा घटा है. कंपनी ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 5.4 फीसदी बढ़ा है.

62,613 करोड़ रहा रेवेन्यू

फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही में टीसीएस का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू (TCS Revenue) सालाना बेसिस पर 5.4 फीसदी बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि कंपनी का तिमाही आधार पर जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3.1 फीसदी घटा है. टीसीएस के जून तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि तिमाही के दौरान सैलरी हाइक साइकिल के कारण कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ा है. कंपनी का EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन Q1 के लिए 24.7 फीसदी तक सीमित हो गया, इसमें पिछली तिमाही के 26 फीसदी से 130 बेसिस प्वॉइंट की कमी आई है. 

5452 नए कर्मचारी जोड़े

Advertisment

टीसीएस ने पहली तिमाही में 5452 नए कर्मचारी जोड़े जिससे कुल वर्कफोर्स 6.07 लाख हो गया. पिछले बारह महीने (एलटीएम) के आधार पर कंपनी की नौकरी छोड़ने की दर 12.1 फीसदी रही. कंपनी ने Q1 में कुल कांट्रैक्ट वैल्यू 8.3 बिलियन डॉलर बताया, जिसमें सालाना और तिमाही आधार पर गिरावट आई है. Q4 में, TCS ने 13.2 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड हाई क्वार्टली आर्डरबुक देखी थी.

किस सेग्मेंट में कितनी ग्रोथ

BFSI में सीसी के टर्म में सालाना 0.9 फीसदी की गिरावट जारी रही, साथ ही कंज्यूमर बिजनेस में 0.3 फीसदी की गिरावट, टेक्नोलॉजी सर्विसेज में 3.9 फीसदी की गिरावट और कम्युनिकेशंस एंड मीडिया में 7.4 फीसदी की गिरावट आई. मैन्युफैक्चरिंग में 9.4 फीसदी ग्रोथ रही, लाइफ साइंस एंड हेल्थकेयर में 4 फीसदी, एनर्जी रिसोर्सेज एंड यूटिलिटी में 5.7 फीसदी ग्रोथ रही. 

किस रीजन में कितनी ग्रोथ

इंडियन मार्केट में सीसी के टर्म में 61.8 फीसदी की ग्रोथ हुई, इसके बाद MEA में 8.5 फीसदी सालाना सीसी की ग्रोथ हुई, एशिया प्रशांत में 7.6% सालाना सीसी ग्रोथ और लैटिन अमेरिका में सीसी के टर्म में 6.3 फीसदी की ग्रोथ रही. उत्तरी अमेरिका सहित सबसे बड़े बाजारों की ग्रोथ CC YoY में 1.1 फीसदी घटी, जबकि UK में 6 फीसदी और कॉन्टिनेंटल यूरोप में 0.9 फीसदी ग्रोथ रही. 

वित्त वर्ष की मजबूत शुरूआत

टीसीएस के सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर के कृतिवासन का कहना है कि इंडस्ट्री और बाजारों में चौतरफा ग्रोथ के साथ नए वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत हुई है. कृतिवासन ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहक संबंधों का विस्तार, उभरती टेक्नोलॉजीज में नई क्षमताओं का सृजन और फ्रांस में एआई-फोकस्ड टीसीएस पेसपोर्ट, अमेरिका में आईओटी लैब और लैटिन अमेरिका, कनाडा व यूरोप में सप्लाई सेंटर का विस्तार करने सहित इनोवेशन में निवेश को जारी रखे हुए है। 

मजबूत परिचालन मार्जिन

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समीर सेकसरिया ने कहा कि जून तिमाही में एनुअल सैलरी हाइक के सामान्य प्रभाव के बावजूद टीसीएस ने मजबूत परिचालन मार्जिन हासिल किया है. टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कर्मचारियों से जुड़ाव और उनके विकास पर लगातार ध्यान रहने से हम कर्मचारियों को बनाए रखने और मजबूत कारोबारी प्रदर्शन को दर्शाने में सफल रहे.

Tata Consultancy Services TCS Stock Price