/financial-express-hindi/media/media_files/GHMEePrHwE8UCIcwFowB.jpg)
TCS Q1 FY26 Results : टीसीएस ने अपने जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
TCS Q1 FY 2025-26 Results : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने जून तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 के दौरान अपने नेट प्रॉफिट में 6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके साथ ही इसका तिमाही मुनाफा बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये हो गया. इसी तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेव्यू में 1.3% की मामूली बढ़त देखने को मिली और यह 63,437 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
11 रुपये अंतरिम डिविवेंड देने का एलान
कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविवेंड देने का एलान भी किया है. कंपनी के शेयर की फेसवैल्यू 1 रुपये है. ऐसे हर शेयर पर 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया, "कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स को इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान सोमवार 4 अगस्त, 2025 को किया जाएगा." कंपनी ने डिविडेंड पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 तय की है.
ऑपरेटिंग मार्जिन में सीक्वेंशियल आधार पर बढ़ोतरी
कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में सीक्वेंशियल आधार पर बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए EBIT मार्जिन चौथी तिमाही के 24.2% की तुलना में 30 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया.
TCV में 23 फीसदी गिरावट
जून तिमाही में कंपनी की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (Total Contract Value - TCV) 9.4 अरब डॉलर रही, जो चौथी तिमाही के 12.2 अरब डॉलर की तुलना में करीब 23 फीसदी कम है. हालांकि यह बाज़ार में लगाए जा रहे 8-9 अरब डॉलर के अनुमान से ज़्यादा है.
6,071 नए कर्मचारियों की भर्ती, एट्रीशन रेट 13.8%
टीसीएस ने कहा कि उसने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के दौरान 6,071 नए कर्मचारियों को भर्ती किया है. इसके साथ ही 30 जून, 2025 तक टीसीएस के कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 6,13,069 हो गई. 10 जुलाई को जारी टीसीएस के एक बयान के मुताबिक कंपनी की आईटी सेवाओं में एट्रीशन रेट यानी नौकरी छोड़ने की दर (पिछले बारह महीनों के आधार पर) वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़कर 13.8% हो गई, जबकि पिछली तिमाही में यह 13.3% थी. दिसंबर 2024 तिमाही में यह दर 13% थी. कंपनी का कहना है कि उसके पास हाई लेवल एआई स्किल (Higher Order AI skills) वाले कर्मचारियों की तादाद अब बढ़कर 1,14,000 हो गई है.
नतीजों के एलान से पहले टीसीएस का शेयर गुरुवार को 0.4% की मामूली बढ़त के साथ 3,397.1 रुपये पर बंद हुआ.
(यह खबर अपडेट की जा रही है.)