/financial-express-hindi/media/post_banners/2w72iCxxmtBv27bGsE6n.jpg)
टीसीएस ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
TCS Q1FY23 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज 8 जुलाई को चालू वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. जून 2022 तिमाही में टीसीएस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9478 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का कारोबार इस दौरान सालाना आधार पर 16.2 फीसदी उछलकर 52758 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. तिमाही रिजल्ट्स के ऐलान से पहले आज बीएसई पर इसके शेयर 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 3264.85 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं.
TCS Q1FY23 Results की खास बातें
- रेवेन्यू: 52758 करोड़ रुपये, सालाना आधार पर 16.2 फीसदी अदिक
- कांस्टैंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ: +15.5% YoY (सालाना आधार पर)
- ऑपरेटिंग मार्जिन: 23.1%, (-)2.4 YoY
- नेट इनकम: 9478 करोड़ रुपये, +5.2% YoY
- नेट मार्जिन: 18%
- ऑपरेशन से नेट कैश: 10810 करोड़ रुपये यानी कि नेट इनकम का 114.1%
- प्रति शेयर डिविडेंड: 8 रुपये
विदेशी उड़ानों के लिए तेल पर नहीं चुकानी होगी ड्यूटी, घरेलू विमान कंपनियों को सरकार ने दी बड़ी राहत
रिजल्ट पर कंपनी की प्रतिक्रिया
टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन कंपनी के रिजल्ट को लेकर उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इस वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत मजबूत रही. गोपीनाथन के मुताबिक कंपनी की कारोबारी स्थिति आगे भी मजबूत बने रहने के आसार हैं लेकिन मैक्रो लेवल की अनिश्चितता के चलते कंपनी सतर्क रूख अपनाए हुए है.
वहीं कंपनी के सीएफओ (मुख्य वित्तीय अधिकारी) समीर सेकसरिया के मुताबिक कॉस्ट मैनेजमेंट के हिसाब से जून तिमाही चुनौतियों भरी रही. सालाना सैलरी में बढ़ोतरी, कर्मियों को कंपनी में रोके रखने के लिए बढ़े खर्च और यात्रा खर्च के धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर पहुंचने के चलते अप्रैल-जून 2022 में ऑपरेटिंग मार्जिन 23.1 फीसदी पर रहा. हालांकि सेकसरिया कंपनी की कारोबारी ग्रोथ के मजबूत बने रहने को लेकर आश्वस्त हैं.
CoTweets: दो यूजर मिलकर पब्लिश कर सकेंगे एक ट्वीट, Twitter ला रही कमाल का कोट्वीट्स फीचर
डिविडेंड के लिए 16 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि बोर्ड डायरेक्टर्स ने 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयरों के लिए 8 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयरधारकों को इसका भुगतान 3 अगस्त 2022 को किया जाएगा. यह लाभांश उन्हीं शेयरधारकों को मिलेगा, जिनकाम नाम 16 जुलाई 2022 को कंपनी के मेंबर रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में होगा यानी कि जिन शेयरधारकों के पास 16 जुलाई 2022 तक इसके शेयर होंगे.