/financial-express-hindi/media/post_banners/y9uZQtJ4cqVCzOMZ5TGY.jpg)
TCS Q1FY24 Result : भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 30 जून 2023 को खत्म तिमाही के दौरान बेहतरीन नतीजों का एलान किया है. (File Photo : REUTERS)
TCS Q1FY24 Result : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 30 जून 2023 को खत्म तीन महीनों के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. इस दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated net profit) 11,047 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 16.8 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि उसके प्रदर्शन में यह सुधार कई बड़े ऑर्डर हासिल करने की वजह से आया है. अप्रैल-जून 2022 के दौरान टीसीएस का मुनाफा 9,478 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2023 के दौरान टीसीएस का नेट प्रॉफिट 11,392 करोड़ रुपये रहा था.
ऑपरेशनल रेवेन्यू 12.55% बढ़ी
अप्रैल-जून तिमाही में टीसीएस की ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.55 फीसदी बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही, जो अप्रैल-जून 2022 में 52,758 करोड़ रुपये रही थी. इसके मुकाबले जनवरी-मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 59,162 करोड़ रुपये रही थी. कॉन्सटैंट करेंसी टर्म्स में यह बढ़ोतरी सालाना आधार पर 7 फीसदी की रही है. विदेशी मुद्रा के हिसाब से देखने पर मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टीसीएस की रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.6 फीसदी बढ़कर 7,226 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 45,789 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान 40,771 करोड़ रुपये था. इसके मुकाबले जनवरी-मार्च 2023 में यह 44,946 करोड़ रुपये था.
टीसीएस देश की पहली बड़ी कंपनी है, जिसने जून तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट घोषित किए हैं. बीएसई में टीसीएस का शेयर बुधवार को 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 3,260 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने नतीजों का एलान भारतीय शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के बाद किया है. कंपनी ने अपने नतीजों की मुख्य बातें ट्विटर पर भी शेयर की हैं.
Q1 FY24 Earnings:
— Tata Consultancy Services (@TCS) July 12, 2023
Q1 FY24 Revenue at Rs.59,381 crore; up 12.6% Y-o-Y
Q1 FY24 Revenue; In Constant Currency terms 7.0% Y-o-Y
Q1 FY24 Revenue at $ 7,226 million; up 6.6 % Y-o-Y
Q1 FY24 Net Profit at Rs.11,074 crore; up 16.8% Y-o-Y#TCSQ1
कुल आय सालाना आधार पर 13.5% बढ़ी
पहली तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय में सालाना आधार पर 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 30 जून 2023 को खत्म तीन महीनों के दौरान टीसीएस की कुल आय (Total Income) 60,778 करोड़ रुपये रही. पिछले साल की समान अवधि यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान कंपनी की कुल आय 53,547 करोड़ रुपये रही थी. इसकी तुलना में जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कंपनी की कुल आय 60,337 करोड़ रुपये रही थी.
9 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का एलान
टीसीएस के बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 9 रुपये की दर से अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी इस डिविडेंड का भुगतान सोमवार 7 अगस्त 2023 को करेगी. डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार 20 जुलाई 2023 रखी गई है. कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में दी है.