/financial-express-hindi/media/post_banners/Z2EbkJzFkKfWEPmJIzvA.jpg)
TCS Q2FY24 Result: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
TCS Q2FY24 Result: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. 30 सितंबर 2023 को खत्म तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. जबकि इसी तिमाही में टीसीएस की ऑपरेशनल रेवेन्यू 7.9 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने 17,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी देने का एलान भी किया है. शेयर बायबैक के लिए कंपनी ने 4150 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है. इसके साथ ही टीसीएस अपने शेयरधारकों को 9 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड भी देने वाली है.
उम्मीद के मुताबिक रहा मुनाफा
जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान टीसीएस का शुद्ध लाभ 11,342 करोड़ रुपये रहा. जो सितंबर 2023 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी के 10,431 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में 8.7 फीसदी ज्यादा है. कंपनी के नतीजे ज्यादातर एनालिस्ट की उम्मीदों के मुताबिक ही रहे हैं. लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) के आंकड़ों के मुताबिक एनालिस्ट्स ने टीसीएस का मुनाफा 11,317 करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान जाहिर किया था. कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू जुलाई से सितंबर 2023 के तीन महीनों के दौरान 59,692 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के दौरान अर्जित 55,309 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल रेवेन्यू के मुकाबले 7.9 फीसदी ज्यादा है.
Also read : हमास के हमले के बाद फिलिस्तीन पर इजरायल का पलटवार जारी, गाजा में भारी तबाही
मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान टीसीएस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14,483 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही के ऑपरेटिंग प्रॉफिट की तुलना में 9.1 फीसदी अधिक है. इस दौरान कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 25 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 24.3 फीसदी हो गए हैं.
TCS की ऑर्डर बुक में 38% का इजाफा
टीसीएस ने एक्सचेंजों को अपने नतीजों की जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया है कि सितंबर तिमाही के दौरान उसकी ऑर्डर बुक में काफी उछाल आया है. कंपनी के मुताबिक जुलाई से सितंबर 2023 के तीन महीनों के दौरान उसकी ऑर्डर बुक 11.2 अरब डॉलर की रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसने 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर ही हासिल किए थे. इस हिसाब से सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की ऑर्डर बुक सालाना आधार पर 38 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. देश की देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में टीसीएस अपने वित्तीय नतीजे जारी करने वाली पहली कंपनी है. यही वजह है कि कंपनी के नतीजों को 245 अरब डॉलर की इस इंडस्ट्री के ट्रेंड का संकेत देने वाला माना जाता है.