/financial-express-hindi/media/post_banners/LKboziXELUXvmpf4JPe8.webp)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.
TCS Q2 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.4 फीसदी बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, टीसीएस की आमदनी दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत के उछाल के साथ 54,309 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. टाटा समूह की कंपनी ने सोमवार को कहा कि सर्विसेज से उसकी कुल आय सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 54,309 करोड़ रुपये रही.
ऑपरेटिंग मार्जिन में दबाव
कंपनी की आय एक साल पहले 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 9,624 करोड़ रुपये रहा था.हालांकि, टीसीएस का ऑपरेटिंग मार्जिन 1.24 प्रतिशत कम होकर 24 प्रतिशत रहा.
सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी बनी टीसीएस
कंपनी ने सितंबर तिमाही में शुद्ध रूप से 9,840 कर्मचारियों को नौकरी दी. इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.16 लाख हो गई है. इस मामले में वह इस सेगमेंट में नौकरी देने वाली सबसे बड़ी कंपनी हो गई है. टीसीएस का शेयर BSE में 1.84 प्रतिशत बढ़कर 3,121.20 रुपये पर बंद हुआ.
(इनपुट-पीटीआई)