scorecardresearch

TCS Q3 Result: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के मुनाफे में 12% का इजाफा, 7 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का एलान

TCS ने दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसके मुनाफे से 12.2 फीसदी ज्यादा है.

TCS ने दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसके मुनाफे से 12.2 फीसदी ज्यादा है.

author-image
FE Online
New Update
TCS Q3 net profit rises 12.2 pc to Rs 9,769 cr; board approves Rs 18,000-cr share buyback programme

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है.

TCS Q3 Result: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसके मुनाफे से 12.2 फीसदी ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,701 करोड़ रुपये रहा था. शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 16.3 प्रतिशत बढ़कर 48,885 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 42,015 करोड़ रुपये था.

कंपनी का बयान

टीसीएस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने कहा, ‘‘हमारी लगातार ग्रोथ ग्राहकों की बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन जरूरतों को पूरा करने को लेकर हमारा सहयोग, हमारी काबिलियत को दिखाता है. ग्राहकों को हमारा उनसे जुड़ने का तौर-तरीका और उनकी हर तरह की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता पसंद है.’’

Advertisment

Infosys Q3 Result: इंफोसिस के मुनाफे में 12% का उछाल, तीसरी तिमाही में 5809 करोड़ रहा शुद्ध लाभ

TCS ने डिविडेंड का किया ऐलान

कंपनी ने 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. इसके लिये रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी, 2022 है, वहीं पेमेंट डेट 7 फरवरी, 2022 है. आईटी सर्विसेज से नौकरी छोड़कर जाने की दर तीसरी तिमाही में 15.3 प्रतिशत रही.

Large-cap stock picks 2022: इस साल RIL और Tata Motors समेत ये 6 शेयर करा सकते हैं बंपर कमाई, जानें क्या है टारगेट प्राइस

18,000 करोड़ का बायबैक प्रोग्राम

टीसीएस बोर्ड ने बुधवार को 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक को मंजूरी दी. टीसीएस का 4,500 रुपये का ऑफर प्राइस बुधवार को बीएसई में कंपनी के शेयर के बंद भाव 3,857.25 रुपये से करीब 16.6 प्रतिशत ज्यादा है. टीसीएस ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा, ‘‘टीसीएस बोर्ड ने आज हुई बैठक में चार करोड़ इक्विटी शेयरों तक के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने 4,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 18,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी दी है.’’

Tcs