scorecardresearch

Q4 नतीजे: TCS को 8126 करोड़ ​का मुनाफा, 38010 करोड़ की आय, 18 रुपये/शेयर डिविडेंड का एलान

TCS Q4: टीसीएस के नतीजों का पूरा अपडेट

TCS Q4: टीसीएस के नतीजों का पूरा अपडेट

author-image
FE Online
New Update
TCS, TCS Q4, टीसीएस, TCS Profit, TCS Revenue, Dividend, Digital Business Of TCS

TCS Q4: टीसीएस के नतीजों का पूरा अपडेट

TCS, TCS Q4, टीसीएस, TCS Profit, TCS Revenue, Dividend, Digital Business Of TCS TCS Q4: टीसीएस के नतीजों का पूरा अपडेट

TCS Q4 Result: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS) को चौथी तिमाही में 8126 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8105 करोड़ रुपये रहा है. TCS का कांस्टेंट करंसी में रेवन्यू 2.4 फीसदी बढ़ गया है. चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,010 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2019 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

आय 1.8 फीसदी बढ़ी

चौथी तीसरी तिमाही में टीसीएस की आय तिमाही आधार पर 1.8 फीसदी बढ़कर 38010 करोड़ रुपये रही है. दिसंबर तिमाही में टीसीएस की आय 37338 करोड़ रुपये रही थी. जबकि सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 36854 करोड़ रुपये रही थी. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की आय 32075 करोड़ रुपये रही थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंफोसिस को 4074 करोड़ का हुआ मुनाफा, FY20 के लिए कांस्टेंट करंसी ग्रोथ 7.5-9.5%

किस सेग्मेंट में कितनी ग्रोथ

TCS ने तिमाही आधार पर BFSI में डबल डिजिट की ग्रोथ हासिल की है. इस दौरान कंपनी की BFSI में ग्रोथ 11.6 फीसदी रही, जबकि एक तिमाही पहले यह ग्रोथ 8.6 फीसदी थी. लाइफ साइंस एंड हेल्थ केयर में 18.2 फीसदी ग्रोथ रही, एनर्जी एंड यूटिलिटीज में 11.3 फीसदी ग्रोथ रही, कम्युनिकेशंस एंड मीडिया में 10 फीसदी ग्रोथ रही, रिटेल एंड CPG में 9.9 फीसदी और मैन्युफैक्चरिंग में 9.2 फीसदी ग्रोथ रही है.

डिजिटल रेवेन्यू बढ़ा

डिजिटल रेवेन्यू कुल रेवेन्यू का 31 फीसदी रहा है. दिसंबर तिमाही में डिजिटल रेवेन्यू कुल रेवेन्यू का 30.1 फीसदी रहा था. चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 6356 नए इम्प्लॉई अपने साथ जोड़े.

publive-image Source: BSE