scorecardresearch

Stock Market Closing: TCS-RIL जैसे शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स निचले स्‍तरों से 600 अंक रिकवर होकर बंद, निफ्टी 18400 के करीब

Stock Market Closing: सेंसेक्‍स में 104 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,702.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक टूटकर 18385 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market Closing: सेंसेक्‍स में 104 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,702.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक टूटकर 18385 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: TCS-RIL जैसे शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स निचले स्‍तरों से 600 अंक रिकवर होकर बंद, निफ्टी 18400 के करीब

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Stock Market News Update: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट रही. लेकिन आखिरी घंटों में बाजार ने लगभग पूरी गिरावट रिकवर कर लिया. सेंसेक्‍स निचले स्‍तरों से 600 अंक रिकवर होकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 18203 के लेवल तक कमजोर होने के बाद 18400 के आस पास बंद हुआ.

आज बाजार में बिकवाली रही है. निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्‍स ही हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स में 0.80 फीसदी और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 1 फीसदी गिरावट रही बैंक, फाइनेंशियल और फार्मा सहित अन्‍य इंडेक्‍स में भी गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 104 अंकों की कमजोरी रही है और यह 61,702.29 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 35 अंक टूटकर 18385 के लेवल पर बंद हुआ है.

Advertisment

2023 में निफ्टी @21500, दशक के तीसरे साल पर क्‍यों है बाजार की नजर, ये 9 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला. सेंसेक्‍स 30 के 11 शेयर हरे और 19 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज टॉप गेनर्स में TCS, RIL, INDUSINDBK, ICICIBANK, AXISBANK, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, HUL, Airtel, M&M, Maruti, NTPC, LT, Bajaj Finance शामिल हैं.

Elin Electronics के IPO में बनेगा पैसा या हो सकता है नुकसान? वैल्‍युएशन से लेकर ग्रोथ आउटलुक तक, हर डिटेल

ऑटो शेयरों में गिरावट

आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्‍स करीब 0.80 फीसदी कमजोर हुआ है. आज ट्रेडिंग में MARUTI, MRF, M&M, MOTHERSON, TATAMOTORS, EICHERMOT जैसे शेयरों में 1 फीसदी से 2.5 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है.

publive-image

रियल्‍टी शेयरों में बिकवाली

आज के कारोबार में रियल्‍टी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी पर इंडेक्‍स करीब 1.15 फीसदी कमजोर हुआ है. आज ट्रेडिंग में BRIGADE, LODHA, SOBHA, OBEROIRLTY, SUNTECK, DLF, GODREJPROP जैसे शेयरों में 0.50 फीसदी से 3 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है.

publive-image

KFin Tech के IPO को ठंडा रिस्‍पांस

देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी केफिन टेक (KFin Tech) के IPO को लेकर निवेशकों का रिस्‍पांस ठंडा लग रहा है. आज आईपीओ के दूसरे दिन दोपहर 3 बजे तक भी यह इश्‍यू पूरा नहीं भर पाया है. यह अबतक 66 फीसदी ही सब्‍सक्राइब हुआ है. ग्रे मार्केट में भी इसका बुरा हाल है. होगा. 26 दिसंबर को KFin Tech के शेयरों का अलॉटमेंट होगा. जबकि 29 दिसंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट होंगे.

Nifty Sensex Stock Market Nse Nifty Bse Sensex