/financial-express-hindi/media/media_files/Gi6Olbq0zL7omoEOSj5L.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (reuters)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, RIL, Maruti Suzuki, Titan Company, Godrej Properties, SBI, Adani Enterprises, Colgate Palmolive, Jio Financial Services, KEC International, Lupin, LIC, Bharti Airtel, Aurobindo Pharma, NHPC, PFC, JK Paper, IndusInd Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
TCS
अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के खिलाफ जिला अदालत द्वारा पारित 14 करोड़ डॉलर के हर्जाने के आदेश को चुनौती देने वाली कंपनी की अपील को खारिज कर दिया है. विस्कॉन्सिन की जिला अदालत ने एपिक सिस्टम्स कॉरपोरेशन के पक्ष में 14 करोड़ डॉलर का हर्जाना लगाया है. कंपनी ने आरोप लगाया था कि टीसीएस ने अस्पताल प्रबंधन प्रणाली ‘मेड मंत्रा’ के विकास के लिए उसकी बौद्धिक संपदा का उल्लंघन किया है.
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी की अगले तीन वर्षों में पश्चिम बंगाल में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है.
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया 24 नवंबर को तरजीही आधार पर सुजुकी मोटर कॉर्प को कंपनी के 1.23 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने पर विचार करेगी.
Titan Company
टाइटन कंपनी की अगले पांच साल में इंजीनियरिंग, डिजाइन, लग्जरी, डिजिटल, डेटा विश्लेषण, विपणन और बिक्री सहित अन्य क्षेत्रों में 3,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना है. कंपनी को डेटा विश्लेषण, साइबर सुरक्षा, उत्पाद प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य नए जमाने के कौशल जैसे क्षेत्रों के लिए कुशल पेशेवरों की तलाश है. फिलहाल कंपनी के कार्यबल का 60 फीसदी महानगरों में कार्यरत है. वहीं 40 फीसदी दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में है.
SBI
विनय एम टोंस को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह कहा गया है. टोंस एसबीआई में उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) के पद पर कार्यरत थे. कार्मिक मंत्रालय के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने टोंस को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 नवंबर, 2025 तक एसबीआई में प्रबंध निदेश्यशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. देश के सबसे बड़े बैंक में चार प्रबंध निदेशक और एक चेयरमैन हैं.
Adani Enterprises
अडानी ग्रुप ने मकाऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयात शुल्क से मुक्त यानी ड्यूटी-फ्री दुकानें खोलने के लिए बोली लगाने की योजना बनाई है. भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डा परिचालक समूह ने विदेशों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के इरादे से विदेशी हवाई अड्डे पर ड्यूटी-फ्री दुकानें संचालित करने की योजना बनाई है. ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि उसने मकाऊ में पूर्ण-स्वामित्व वाली अपनी अनुषंगी कंपनी एमटीआरपीएल मकाऊ लिमिटेड (एमएमएल) के गठन का काम पूरा कर लिया है.