scorecardresearch

Buy or Sell TCS: इस साल 19% टूट चुका है टाटा ग्रुप आईटी स्‍टॉक‍, पोर्टफोलियो में रखें या दूर रहें

Buy or Sell TCS: TCS के मुनाफे और रेवेन्‍यू में ग्रोथ रही है, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन को लेकर चिंता दिखी. हालांकि मैनेजमेंट को आगे मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद है.

Buy or Sell TCS: TCS के मुनाफे और रेवेन्‍यू में ग्रोथ रही है, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन को लेकर चिंता दिखी. हालांकि मैनेजमेंट को आगे मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy or Sell TCS: इस साल 19% टूट चुका है टाटा ग्रुप आईटी स्‍टॉक‍, पोर्टफोलियो में रखें या दूर रहें

TCS Stock Price: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी के शेयर में आज कमजोरी देखने को मिल रही है.

TCS Stock Price: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी (TCS) के शेयर में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. TCS करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 3084 रुपये के भाव पर आ गया है. सोमवार को तिमाही नतीजों से पहले यह 3119 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के मुनाफे और रेवेन्‍यू में ग्रोथ रही है, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिनल को लेकर चिंता दिखी. सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 24 फीसदी रहा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस शेयर पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. उन्‍होंने शेयर में Buy, Add और Hold रेटिंग दी है.

शेयर के लिए ADD रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने TCS के शेयर के लिए BUY की जगह ADD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3536 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 3119 रुपये के लिहाज से इसमें 13 से 14 फीसदी ग्रोथ संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस उम्‍मीद के मुताबिक रहा है. डिमांड एन्‍वायरमेंट मॉडरेट बना हुआ है. रुपये में गिरावट से कंपनी को तिमाही आधार पर सपोर्ट मिला है. रिटेल और CPG वर्टिकल में बेहतर प्रदर्शन के चलते रेवेन्‍यू ग्रोथ देखने को मिली. EBIT मार्जिन में तिमाही आधार पर 91bps की ग्रोथ रही. एट्रीशन हाई बना हुआ है.

Advertisment

Stocks in News: TCS, Axis Bank, Infosys, Adani Green जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, आज दिला सकते हैं मुनाफा

शेयर के लिए Buy रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने TCS पर Buy रेटिंग दी है और 3580 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 15 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का कहना है कि सितंबर तिमाही का सबसे की प्‍वॉइंट यह है कि डिमांड और ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. हालांकि रेट हाइक साइकिल, जियो पॉलिटिकल टेंशन, इकोनॉमिक ग्रोथ में सुस्‍ती के चलते IT सेक्‍टर में चिंता बनी है. हालांकि TCS के पर्याप्‍त बेस है, जिससे वह इन चुनौतियों से निपट सकती है. कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत है.

शेयर के लिए HOLD रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने TCS पर Hold रेटिंग दी है और शेयर के लिए 3191 रुपये का हल्‍का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का EBIT मार्जिन 24 फीसदी रहा जो उम्‍मीद के मुताबिक है. मैनेजमेंट को आगे मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने आगे US डॉलर के टर्म में रेवेन्‍यू अनुमान घटाया है. लेकिन EPS अनुमान में बढ़ोतरी की है. FY23E और FY24E के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू ग्रोथ 7.6 फीसदी और 6.4 ॅफीसदी रहने का अनुमान है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Retail Investors Technology Tcs Stock Market Investment