/financial-express-hindi/media/post_banners/Rmb9MffDFeUAijKdnflJ.jpg)
नए साल में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को लेकर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं.
Stock Tips: नए साल में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को लेकर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर भरोसा जताया है और इसे ADD कॉल यानी और खरीदने का सुझाव दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 4,350 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मौजूदा मार्केट प्राइस 3,856 रुपये है. निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने के लिए स्टॉक के एक साल में लगभग 11-12% बढ़ने की उम्मीद है. इस बीच, एमके ग्लोबल ने भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर को BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 4,100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने 24.4% रिटर्न दिया है.
3 फीसदी चढ़ा निफ्टी आईटी इंडेक्स
निफ्टी आईटी इंडेक्स पिछले चार कारोबारी सत्रों में करीब 3 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस और विप्रो सहित आईटी शेयरों ने बुधवार को बिकवाली के दबाव में खराब प्रदर्शन किया. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 5 जनवरी को इंट्राडे में लगभग 2.5 फीसदी की गिरावट रही, जो कि 20 दिसंबर के बाद से सबसे खराब इंट्राडे गिरावट है.
इस दौरान, टीसीएस में 1.8 फीसदी, इंफोसिस में 2.8 फीसदी और विप्रो में 2.5 फीसदी की गिरावट रही. एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, Mphasis, Mindtree, एलएंडटी इंफोटेक, एलएंडटी टेक्नोलॉजीज और Coforge भी 1.9 फीसदी से 3.1 फीसदी के बीच गिरे. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज ने Infy, Tech Mahindra, HCL Tech पर Buy रेटिंग और TCS, Wipro, Zensar Tech और L&T Infotech पर Hold रेटिंग बरकरार रखी है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)