scorecardresearch

Buy or Sell TCS: टीसीएस के नतीजों से बाजार निराश, कमजोर रेवेन्यू ने बिगाड़ा मूड, शेयर बेचें या खरीदें?

Buy or Sell TCS: सितंबर तिमाही में टीसीएस का रेवेन्‍यू तिमाही आधार पर 1 फीसदी से भी कम बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्‍यू अनुमान से कम रहने के चलते आज निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर दिख रहा है.

Buy or Sell TCS: सितंबर तिमाही में टीसीएस का रेवेन्‍यू तिमाही आधार पर 1 फीसदी से भी कम बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्‍यू अनुमान से कम रहने के चलते आज निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर दिख रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
TCS News

TCS Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद आईटी सर्विसेज कंपनी टीसीएस का शेयर सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. (file image)

TCS Stock Price Today: तिमाही नतीजों के बाद देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टीसीएस TCS के शेयरों में बिकवाली है. आज TCS का शेयर सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर दिख रहा है. शेयर में करीब 1.5 फीसदी गिरावट है और यह 3545 रुपये के भाव पर आ गया है. सितंबर तिमाही में TCS का मुनाफा सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 11342 करोड़ रुपये रहा, लेकिन इसमें तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी ही ग्रोथ रही. वहीं रेवेन्‍यू भी तिमाही आधार पर 1 फीसदी से भी कम बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्‍यू अनुमान से कम रहने के चलते आज निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर दिख रहा है और वे बिकवाली कर रहे हैं. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस का न‍जरिया शेयर र मिला जुला है.

Plaza Wires: 161 गुना सब्सक्राइब होने वाले प्लाजा वायर्स की बाजार में मजबूत एंट्री, लिस्टिंग पर 56% मिला रिटर्न, शेयर बेच दें?

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने TCS के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है और 4060 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने बड़े साइज, ऑर्डर बुक और पोर्टफोलियो के लिहाज से लंबी अवधि में कमजोर मैक्रो एन्‍वायरमेंट से निपटने के लिए पियर्स की तुलना में बेहतर हालात में है. मार्केट लीडरशिप पोजिशन और बेस्‍ट-इन-क्‍लास एग्‍जीक्‍यूशन क्षमता के चलते कंपनी अपने इंडस्‍ट्री लीडिंग मार्जिन को बनाए रखने और बेहतर रिटर्न रेश्‍यो प्रदर्शित करने में सक्षम रही है.

जेफरीज इंडिया ने Q2FY24 के नतीजों के बाद TCS पर होल्‍ड रेटिंग बनाए रखा है और 3690 रुपये का रिवाइज्‍ड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का रेवेन्‍यू अनुमान से कमजोर रहा है, हालांकि बेहतर मार्जिन के चलते मुनाफा अनुमान से ठीक रहा. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी शेयर में होल्‍ड रेटिंग देते हुए 3550 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी के नतीजे मिले जुले रहे हैं. रेवेन्‍यमू कमजोर रहा है.

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने TCS पर रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 3030 रुपये कर दिया. नोमुरा के अनुसार आर्डरबुक को लेकर चिंता नहीं है, लेकिन नियर टर्म विजिबिलिटी लो है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने भी शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3730 रुपये से घटाकर 3590 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत आर्डरबुक के बाद भी कंपनी का रेवेन्यू कमजोर रहा है. ब्रोकरेज ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है.

Adani Ports: अडानी पोर्ट्स 1 साल के लो से 110% मजबूत, आगे भी रहेगी तेजी, ब्रोकरेज ने दिया है 1010 रुपये का टारगेट

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

TCS का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि यह तिमाही बेसिस पर 2.4 फीसदी ही बढ़ा है. टीसीएस मैनेजमेंट ने 17,000 करोड़ रुपये की शेयर बायबैक योजना और करीब 3300 करोड़ रुपये के डिविडेंड पेमेंट को भी मंजूरी दी है. कंपनी का रेवेन्‍यू एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7.9 फीसदी बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, जून तिमाही के 59,381 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्‍यू में हल्‍की ग्रोथ रही. इस दौरान टीसीएस ने कुल 11.2 अरब डॉलर मूल्य के नए सौदे किए. टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्या घटकर करीब 6.09 लाख रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 6.16 लाख थी. जून तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 6.15 लाख थी.

आईटी सेक्‍टर पर बना हुआ है दबाव

TCS के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्‍टर के कृतिवासन ने कहा कि सुस्त आर्थिक परिदृश्य के बीच आईटी क्षेत्र के लिए हालात मुश्किल बने हुए हैं. अनिश्चितता की स्थिति होने से ग्राहक अधिकतम उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ऐसा होने से पुरानी परियोजनाओं को ही आगे बढ़ाया जाता है, जिससे रेवेन्‍यू ग्रोथ में सुस्ती या गिरावट आती है. ब्रिटेन का बाजार डबल डिजिट में बढ़ा लेकिन उत्तर अमेरिकी बाजार में ग्रोथ 0.1 फीसदी ही रही. बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज व इंश्‍योरेंस सेकटर से मिलने वाले रेवेन्‍यू में गिरावट आई है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Technology Tcs Stock Market Investment