/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/1tx9kXAsCuHSAA65scGz.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 10 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 10 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में TCS, Tata Elxsi, Tata Motors, NTPC Green Energy, RailTel Corporation, MM, Lloyds Engineering, ICICI Pru Life, 5Paisa Capital, Lloyds Engineering Works, Avenue Supermarts शामिल हैं.
TCS
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 1.4% बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा है. टीसीएस ने इंटरिम डिविडेंड 11 रुपये प्रति शेयर का भी एलान किया है. टीसीएस का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 65,799 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 3.7% और कांस्टेंट करेंसी में 0.8% अधिक है. जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 70 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 25.2% हो गया. आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 2.4% बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये हो गया.
Tata Elxsi
डिजाइन और टेक्नोलॉजी की बड़ी कंपनी टाटा एल्क्सी ने सितंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. Q2 में कंपनी का मुनाफा 154.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 7.2% ज्यादा है. रेवेन्यू 2.9% बढ़कर 918.1 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का EBIT 4.7% बढ़कर 169.9 करोड़ रुपये हो गया. प्रॉफिट मार्जिन पिछली तिमाही के 18.2% से बढ़कर 18.5% हो गया.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने अपनी काफी समय से लंबित डिमर्जर योजना को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है.
1 अक्टूबर 2025 से कंपनी का कमर्शियल व्हीकल कारोबार अब एक अलग कंपनी में चला गया है – TML Commercial Vehicles Ltd (TMLCV) नाम से. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड को फिर से मुख्य कंपनी में मिला दिया गया है. हर निवेशक को एक टाटा मोटर्स शेयर पर एक TMLCV शेयर (2 रुपये फेस वैल्यू वाला) मिलेगा. शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर तय की गई है.
NTPC Green Energy
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सहायक इकाई NTPC रिन्यूएबल एनर्जी ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता (MoU) किया है. इस समझौते के तहत, गुजरात में 10 GW सौर परियोजनाएं और 5 GW पवन ऊर्जा परियोजनाएं बनाई जाएंगी.
RailTel
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को कर्नाटक की सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CEG) से 18.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में KSWAN 2.0 नेटवर्क के राउटर और स्विचेज़ के लिए OEM सपोर्ट की खरीद शामिल है.
Mahindra & Mahindra
सितंबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 99,758 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले साल की तुलना में 24.4% ज्यादा है (सितंबर 2024 में 80,179 यूनिट्स थे). इसी अवधि में बिक्री 13.9% बढ़कर 97,744 यूनिट्स हो गई (पिछले साल 85,800 यूनिट्स). एक्सपोर्ट में भी 44% की बढ़ोतरी हुई.
Lloyds Engineering
लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स ने FlyFocus कंपनी के साथ साझेदारी की है. दोनों मिलकर Defender SIGINT UAV नाम का एक उन्नत निगरानी और इंटेलिजेंस ड्रोन तैयार करेंगे.
आज और कल रिजल्ट
10 अक्टूबर को : Elecon Engineering Company, Indosolar, Waaree Renewable Technologies, Yash Highvoltage, GK Energy, Hathway Bhawani Cabletel & Datacom, AAA Technologies, Affordable Robotic & Automation, Evoq Remedies, Intense Technologies, Oswal Overseas और Pro Fin Capital
11 अक्टूबर को : Avenue Supermarts और Euro Pratik