scorecardresearch

TCS: टाटा ग्रुप का ये दिग्‍गज शेयर दे सकता है 20% रिटर्न, 1 साल में 3860 रुपये तक जा सकता है स्‍टॉक प्राइस

Buy TCS: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी TCS के शेयरों पर इस साल दबाव रहा है, लेकिन आगे इसमें बेहतर रिटर्न की उम्मीद है.

Buy TCS: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी TCS के शेयरों पर इस साल दबाव रहा है, लेकिन आगे इसमें बेहतर रिटर्न की उम्मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Tata Group Stocks

TCS Stocks: एक्सपर्ट का कहना है कि टीसीएस जल्द ही चुनौतियां से निकलने में कामयाब रहेगी.

TCS Stock Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस के लिए बीते कुछ महीने बेहतर नहीं रहे हैं. मार्च तिमाही में कंपनी के नतीजे खासतौर से मार्जिन का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर रहा है. जिसके चलते ग्रोथ गाइडेंस आउटलुक को लेकर निवेशकों में चिंता बनी है. इसी वजह से शेयर ने इस साल अबतक फ्लैट निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं बीते 1 साल का भी रिटर्न 1 फीसदी से कम रहा है. ब्रोकोज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज का कहना कंपनी का मार्जिन परफॉर्मेंस भले ही कमजोर रहा है, लेकिन कंपनी के पूरी क्षमता है कि वह इन चुनौतियों से पार निकल सके. ब्रोकरजे ने शेयर में आगे 20 फीसदी अपसाइड की उम्मीद जताई है.

इंडिया-अमेरिका 50-50 : निवेश के लिए अपनाएं ये तरीका, मिलेगा डबल इंजन कंपाउंडिंग का फायदा

ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट प्राइस

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने TCS के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 3860 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 3209 रुपये के लिहाज से इसमें 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आईटी सेक्‍टर में अभी नौतियां हैं और मैक्रो कमजोर लग रहे हैं. लेकिन कंपनी का साइज, कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक, मजबूत बैलेंसशीट, लॉन्‍ग ड्यूरेशन ऑर्डर्स की बढ़ रही संख्‍या और बेहतर पोर्टफोलियो है, जिससे वह इन चुनौतियों को पार करने में मजबूत पोजिशन पर दिख रही है. मार्केट लीडरशिप पोजिशन पर होने और एग्‍जीक्‍यूशन में बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड कंपनी को इस बात के लिए सक्षम बनाते हैं कि वह इंडस्‍ट्री लीडिंग मार्जिन को बनाए रखे और आगे सुपीरियर रिटर्न रेश्‍यो ऑफर कर सके.

ब्रोकरेज का कहना है कि TCS ने सभी रीजन में बैलेंस ग्रोथ दिखाई है, चाहे वह घरेलू बाजार हो या अमेरिकी बाजार या यूरोप. कंपनी का मार्च तिमाही में मार्जिन परफॉर्मेंस अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन कई ऐसे फैक्‍टर हैं, जिनमें आगे गोथ दिखेगी. मसलन सबकॉन एक्‍सपेंसेंज में कमी, यूटिलाइजेशन में सुधार, पिरामिड रेशनाइलेशन और करेंसी सपोर्ट. कंपनी कस्‍टमर्स फेसिंग ऑपरेशन के मामले में डिजिटल टेक्‍नोलॉजी अपनाने में लीडिंग पोजिशन पर बैठी है. आगे सेक्‍टर में डिमांड बेहतर होने की उम्‍मीद है, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. ऐसे में आगे रेवन्‍यू गोथ मजबूत रहने का अनुमान है.

Avenue Supermarts ने मार्केट गुरू आरके दमानी की चमकाई किस्मत, टॉप अरबपतियों में हुए शामिल, क्‍या आप लगाएंगे दांव?

मार्च तिमाही में दिखा था दबाव

वित्‍त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में TCS के नतीजों पर दबाव देखने को मिला है. कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन दोनों अनुमान से कमजोर रहे. नॉर्थ अमेरिका से आय में पिछली तिमाही के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. मार्च तिमाही में इसके चलते कई प्रोजेक्ट पर असर देखने को मिला और उनमें देरी हुई. कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा और रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर बढ़ा है, लेकिन आंकड़े उम्‍मीदों से कुछ कमजोर रहे हैं.

इस साल शेयर में फ्लैट रिटर्न

इस साल की बात करें तो TCS के शेयर में फ्लैट रिटर्न रहा है. बीते 1 साल में भी शेयर में रिटर्न 1 फीसदी के करीब ही रहा है. वहीं बीते 5 साल में TCS ने करीब 76 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3575 रुपये है. वहीं 1 साल का लो 2926 रुपये है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Tata Group Tcs