scorecardresearch

Stock in News: TCS, D-Mart, Tata Motors, HDFC समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 11 जुलाई 2022 के कारोबार में कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 11 जुलाई 2022 के कारोबार में कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock in News: TCS, D-Mart, Tata Motors, HDFC समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Avenue Supermarts, D-Mart, Tata Motors, HDFC, Bandhan Bank, Dr Reddy's Lab, 5paisa Capital, Aurobindo Pharma, PNB, IIFL Wealth Management, Indian Overseas Bank, MMTC, REC, Zydus Lifesciences, Dilip Buildcon, Power Grid Corporation, 5paisa Capital जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कई कंपनियों में पॉजिटिव एक्टिविटीज देखने को मिली है. कुछ के नतीजे बेहतर आए हैं तो कुछ मर्जर प्लान पर आगे बढ़े हैं. किसी ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं या उनकी कीमतें बढ़ाई हैं.

TCS

लीडिंग IT कंपनी TCS का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.2 फीसदी बढ़कर 52,758 करोड़ रुपये रहा है. जबकि कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू 15.5 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन ऑपरेटिंग मार्जिन 2.4 फीसदी घटकर 23.1 प्रतिशत पर आ गया.

Advertisment

Avenue Supermarts

D-Mart के आपरेटर Avenue Supermarts मुनाफा जून तिमाही में 6 गुना बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 115 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.

Tata Motors

Tata Motors ने कहा कि कंपनी ने बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए तत्काल प्रभाव से अपने पैसेंजर व्हीकल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कीमतों में 0.55 फीसदी की वेटेड एवरेज बढ़ोतरी शनिवार से लागू हो गई है.

HDFC

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने HDFC के साथ सहायक कंपनियों एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है. PFRDA ने HDFC Bank के साथ HDFC के विलय को भी हरी झंडी दे दी है.

Bandhan Bank

Bandhan Bank ने कहा कि बेंक का एडवांस एक साल पहले की तुलना में 20 फीसदी बढ़कर 30 जून तक 96,649 करोड़ रुपये हो गया है. Q1 FY23 के अंत तक निजी क्षेत्र के बैंक का कुल एडवांस भी 20 फीसदी बढ़कर 93,057 करोड़ रुपये हो गया है.

Dr Reddy's Lab

फार्मा प्रमुख Dr Reddy's ने अमेरिकी बाजार में Fesoterodine Fumarate एक्सटेंडेंड रीलीज टैबलेट लॉन्च किए हैं. इनका उपयोग ब्लैडर से संबंधित कुछ समस्याओं के उपचार में किया जाता है.

आज इन कंपनियों के नतीजे

आज यानी 11 जुलाई को 5paisa Capital, Spandana Sphoorty Financial, Mishtann Foods, Nakoda Group of Industries, Sahara One Media & Entertainment, Star Housing Finance जैसी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं.

Dr Reddys Laboratories Tata Motors Bandhan Bank Hdfc Pnb Tcs Stocks In Focus