/financial-express-hindi/media/post_banners/gPW9lodFrxw7pcFUbcZZ.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में IIFL Finance, NTPC, Lemon Tree Hotels, TCS, Tata Power, Bank of Baroda, RBL Bank, Gillette India, Bank of India, Godrej Agrovet, Sobha, TVS Electronics जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.
IIFL Finance
कंपनी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी IIFL होम फाइनेंस के निदेशक मंडल ने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण की सहायक कंपनी को उसके 53,76,457 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी. लेनदेन के बाद, IIFL होम फाइनेंस में निवेशक की 20 फीसदी हिस्सेदारी होगी. इस लेनदेन के बदले कंपनी को निवेशक से 2,200 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.
NTPC
बिजली उत्पादन कंपनी NTPC ने कमर्शियल ऑपरेशन पर गुजरात के गांधार में 20 मेगावाट की गंधार सौर पीवी परियोजना में से 10 मेगावाट की पहली भाग क्षमता की घोषणा की है. इसके साथ, NTPC की स्टैंडअलोन इंस्टाल्ड और वाणिज्यिक क्षमता 55099 मेगावाट हो जाएगी, जबकि ग्रुप इंस्टाल्ड और NTPC की वाणिज्यिक क्षमता 69464 मेगावाट हो जाएगी.
Lemon Tree Hotels
कंपनी ने अपने ब्रांड 'लेमन ट्री होटल' के तहत कर्नाटक के हुबली में 65 कमरों के होटल के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. होटल के मई, 2023 तक चालू होने की उम्मीद है. इसकी होटल प्रबंधन सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स इस होटल का संचालन करेगी.
Tata Consultancy Services
देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस को अफ्रीका के एब्सा कॉरपोरेट एंड इनवेस्टमेंट बैंक से एक अज्ञात राशि का अनुबंध मिला है. यह पूरे अफ्रीका में बैंक के निवेशक सेवाओं के संचालन को बदलने और ग्राहक अनुभव को बढ़ाने में मदद करेगा.
Tata Power
टाटा ग्रुप की यूटिलिटी फर्म की एक शाखा ने देश में 1,000 ग्रीन एनर्जी एंटरप्राइजेज स्थापित करने के लिए सिडबी के साथ गठजोड़ की घोषणा की है. कार्यक्रम क्लीन पावर और वित्तीय संबंधों की त्वरित सुविधा के जरिए से स्थायी ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देगा.
Bank of Baroda
Bank of Baroda ने कहा है कि वह बिजनेस ग्रोथ के लिए बॉन्ड के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाएगा. बैंक की पूंजी जुटाने वाली समिति ने सिंगल या मल्टीपल ट्रॉन्च में बेसल III के अनुरूप अतिरिक्त टियर 1 (एटी 1) बांड जारी करने को मंजूरी दी.
RBL Bank
RBL Bank ने कहा है कि उसके बोर्ड ने लेंडर के बिजनेस के ग्रोथ के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है. फंड जुटाना शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा.