/financial-express-hindi/media/post_banners/o7jxfu28dQFhxmfztWwB.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 8 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Tata Power, Mahindra & Mahindra, Tata Motors, Vedanta, Dr Reddy's Laboratories, Vakrangee, Kalpataru Power Transmission, Shriram City Union, Response Informatics, Xelpmoc Design and Tech, Pricol जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कई कंपनियों में पॉजिटिव एक्टिविटीज देखने को मिली है. कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट या निवेश किया है. वहीं कुछ ने तिमाही नंबर जारी किए हैं या जारी करने जा रहे हैं.
TCS
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS आज जून तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही है. कंपनी के तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 4-5 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है. कंपनी को मार्च तिमाही के दौरान 50,591 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था, जबकि मुनाफा 9926 करोड़ रुपये रहा था.
Tata Power
Tata Power ने अगले 5 साल में रीन्यूएबल एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की घोषणा की है. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इसी अवधि के दौरान 30 गीगावॉट की बिजली उत्पादन क्षमता है, जिसमें से आधे से अधिक क्लीन एनर्जी सोर्सेज से आते हैं.
Mahindra & Mahindra
ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट M&M द्वारा स्थापित की जाने वाली एक नई इलेक्ट्रिक यात्री वाहन कंपनी में 1,925 करोड़ या $250 मिलियन तक का निवेश करेगा. निवेश 70,070 करोड़ रुपये तक के मूल्यांकन पर था.
Tata Motors
जगुआर लैंड रोवर ने जून 2022 को समाप्त तीन महीने की अवधि के लिए 78,825 यूनिट्स सेल्स की है. यह पिछली तिमाही की तुलना में 37 फीसदी कम और तिमाही आधार पर फ्लैट ग्रोथ है. 2 लाख यूनिट्स की रिकॉर्ड ऑर्डर बुक के बावजूद, ग्लोबली चिप की कमी के कारण बिक्री में रुकावट आई.
Vedanta
Vedanta ने कहा है कि वह 564.67 करोड़ रुपये में कर्ज में डूबी एथेना छत्तीसगढ़ पावर लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी. कंपनी के लिए लिक्विडेशन की प्रक्रिया पिछले साल मार्च में शुरू की गई थी.
Dr Reddy's Laboratories
यूएस एफडीए ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में स्थित की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण करने के बाद 2 आब्जर्वेशन के साथ फॉर्म 483 जारी किया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us