/financial-express-hindi/media/post_banners/ZUaywYnP3Vjx2sDU1uZs.jpg)
TCS Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद के बाद आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS के शेयरों में बिकवाली है.
TCS Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद के बाद आईटी सक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 1.6 फीसदी टूटकर 3188 रुपये के लेवल पर आ गया. कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू सालाना बेसिस पर बढ़ा है, लेकिन यह उम्मीदों से कुछ कमजोर रहा है. हालांकि दिग्गज ब्रोकरेज हाउस को TCS पर भरोसा है और उनका कहना है कि कंपनी किसी भी चुनौति का सामना अच्छी तरह से करने में सक्षम है.
मौजूदा समय में भले ही बैंकिंग और फाइनेंशियल यानी BFSI सेग्मेंट में निगेटिव सेंटीमेंट है, लेकिन आने वाले दिनों में आईटी सेक्टर में डिमांड बढ़ने का सबसे ज्यादा फायदा कंपनी को मिलेगा. हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर मिक्स्ड राय दी है. कुछ ने टारगेट घटाया भी है. TCS के शेयर ने 5 साल में पैसे डबल किए हैं और इस दौरान 101 फीसदी रिटर्न दियाऋ हालांकि बीरते 1 साल के दौरान शेयर डबल डिजिट में टूटा भी है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने TCS में निवेश की सलाह दी है और 3786 रुपये का टारगेट दिया है. बुधवार के बंद भाव 3242 रुपये की तुलना में शेयर 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY23 में मार्जिन ने निराश किया है. ब्रोकरेज ने FY24E-FY26E के लिए EPS का अनुमान 1-2 फीसदी घटा दिया है. ब्रोकरेज ने FY24E, FY25E, FY26E के लिए सीसी के टर्म में अपना रेवेन्यू अनुमान 7%, 11%, 12% घटा दिया है. हालांकि अपने सेक्टर में कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है और इसी वजह से मौजूदा समय में यह बेहतर डिफेंसिव बेट साबित हो सकता है. वहीं आने वाले दिनों में जब आईटी सेक्टर में डिमांड उठेगी, उस दौरान TCS को इसका सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है. हालांकि BFSI सेग्मेंट में निगेटिव सेंटीमेंट अभी की रिस्क है.
ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने भी TCS में निवेश की सलाह दी है और 3882 रुपये का टारगेट दिया है. करट प्राइस के लिहाज से इसमें 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि डील हासिल करने में एक मजबूत मोमेंटम बना हुआ है जो आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी और ऑटोमेशन में डिमांड बनी हुई है, जिसका फायदा TCS को मिलेगा. TCS का अपने क्लाइंट और कस्टमर्स के साथ बेहतर रिलेशनशिप भी एक पॉजिटिव प्वॉइंट है. हालांकि नियर टर्म में BFSI और अमेरिकी रीजन में कुछ चुनौतियां भी हैं. कंपनी का रेवेन्यू और EBIT ग्रोथ FY23-25E के दौरान 16.1 और 18.2 फीसदी CAGR रह सकती है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी TCS के शेयर में 3860 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 3242 रुपये के लिहाज से इसमें 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि 4QFY23 में रेवेन्यू ग्रोथ सीसी टर्म में 0.6% QoQ रही है जो अनुमान से कमजोर है. डील TCV (1000 करोड़ डॉलर, +28% QoQ) मजबूत रही है. हाई इंम्प्लॉई कास्ट और कमजोर ग्रोथ के चलते EBIT मार्जिन फ्लैट 24.5% पर है. मैनेजमेंट ने नियम टर्म में सतर्क कमेंट्री की है. ऐसे में FY24 में रेवेन्यू ग्रोथ 7.7% YoY CC रहने का अनुमान है. यूएस डॉलर के टर्म में FY23-25E के टर्म में रेवेन्यू 10.7% CAGR रह सकता है. जबकि FY24-25 के दौरान EBIT मार्जिन 140bp सुधर सकता है. FY23-25E के दौरान 15.7% PAT CAGR रहने की उम्मीद है.
ग्लोबल ब्रोकरेज की मिली जुली राय
Nomura ने शेसर में रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 2850 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस Citi ने “sell” रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3,000 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने अंडरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस घटाकर 2700 रुपये कर दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)