scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे TCS, Titan, Bank of Baroda, Tata Power, L&T; समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch Today

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Titan Company, Bank of Baroda, Tata Power, L&T, IDFC First Bank, BHEL, Ajmera Realty, Spicejet Ltd, Bank of India, Wipro, PNB, Birla Corporation, Union Bank of India, NCL Industries, Akzo Nobel India, Fine Organic Industries, Oneclick Logistics India, Canarys Automations जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का स्टॉक आज फोकस में रहेगा. कंपनी 11 अक्टूबर को अपनी सितंबर तिमाही की अर्निंग की घोषणा करने वाली है. डेल्टा कॉर्प, सैमी होटल्स, सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया), जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज, डिपना फार्माकेम, जस्ट्राइड एंटरप्राइजेज , नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया), प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया और सनथनगर एंटरप्राइजेज भी आज ही तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.

Titan Company

Advertisment

आभूषण-से-घड़ी-से-चश्मा निर्माता टाइटन कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 17 अक्टूबर को होगी, जिसमें परमिसिबल बॉरोइंग लिमिट्स के भीतर प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जाएगा.

Bank of Baroda

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) को अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई. आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों जोड़ने से की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है.

Tata Power

टायर विनिर्माता ब्रिजस्टोन इंडिया ने देश भर में अपने डीलरों के यहां चार-पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जर लगाने के मकसद से टाटा पावर के साथ करार किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत टाटा पावर 25/30 किलोवाट घंटा क्षमता के डीसी फास्ट चार्जर ब्रिजस्टोन की डीलरशिप में स्थापित करेगी. इस चार्जर की एक घंटे में ही चार-पहिया वाहन को पूरी तरह चार्ज करने की क्षमता होगी. इस तरह एक दिन में 20-24 वाहन चार्ज किए जा सकेंगे.

L&T

इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की जल व अपशिष्ट उपचार इकाई को कई बड़े ठेके मिले हैं. कंपनी ने इन ठेकों के मूल्य की जानकारी नहीं दी है. हालांकि कहा कि ये ठेके ‘‘महत्वपूर्ण’’ श्रेणी में आते हैं. अनुबंधों के वर्गीकरण के अनुसार इनके 1000 करोड़ रुपये से 2500 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.

IDFC First Bank

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना कार्यालय परिसर 198 करोड़ रुपये में बेच दिया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि उसने मुंबई के बीकेसी में नमन चैंबर्स स्थित अपने कार्यालय परिसर की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के साथ समझौता किया है. बैंक ने कहा कि कार्यालय परिसर के लिए करीब 198 करोड़ रुपये की राशि तय की गई है.

Titan Company Tata Power Bank Of Baroda Tcs Stocks In Focus