scorecardresearch

अब Google ने दिखाई भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रुचि, Vodafone Idea में खरीद सकती है 5% हिस्सेदारी

भारत में AGR बकाए के बोझ तले दबी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने दिलचस्पी दिखााई है.

भारत में AGR बकाए के बोझ तले दबी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने दिलचस्पी दिखााई है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
अब Google ने दिखाई भारतीय टेलिकॉम मार्केट में रुचि, Vodafone Idea में खरीद सकती है 5% हिस्सेदारी

tech giant Google eyeing Vodafone Idea, may buy 5 pc stake हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस जियो में लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. (Image: Reuters)

भारत में AGR बकाए के बोझ तले दबी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) ने दिलचस्पी दिखााई है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल, वोडाफोन आइडिया में कुछ हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है. बता दें कि हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस जियो में लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में गूगल 5 फीसदी शेयर खरीद सकती है. हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों ने टिप्पणी करने से मना कर दिया है.

Advertisment

2018 में आदित्य बिड़ला ग्रुप और यूके की वोडाफोन एक साथ आई थीं. दोनों के मर्जर से नई कंपनी वोडाफोन-आइडिया बनी. वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की हिस्सेदारी 45 फीसदी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज बना रही चीन से 3 गुना सस्ती PPE किट, 10 हजार लोगों को मिला रोजगार

58000 करोड़ का AGR बकाया

वोडाफोन आइडिया पर 58000 करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है. कंपनी अब तक 6854 करोड़ जमा कर चुकी है. आदित्य बिड़ला ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर साफ-साफ कहा था कि अगर सरकार से मदद नहीं मिलती है तो मजबूरी में उन्हें कंपनी बंद करनी होगी.

Google Vodafone