/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 14 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 14 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में Tech Mahindra, HCL Tech, Eicher Motors, Oil India , RBL Bank, KEC, LG Electronics, Just Dial, KFin Tech, Anant Raj, ICICI Lombard GIC, ICICI Prudential Life Insurance, Cyient DLM, IREDA, Bank of Maharashtra, Persistent Systems शामिल हैं.
Tech Mahindra
आज Tech Mahindra अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा आज ICICI Lombard GIC, ICICI Prudential Life Insurance, Aditya Birla Money, Cyient DLM, IREDA, Bank of Maharashtra, Persistent Systems, Leela Palaces Hotels और Thyrocare Technologies के भी नतीजे जारी किए जाएंगे.
Just Dial
जस्ट डायल का मुनाफा दूसरी तिमाही में 22 फीसदी घटकर 119 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी अब मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली आरआईएल की खुदरा शाखा रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा है. जस्ट डायल का रेवेन्यू 6.4 फीसदी बढ़कर 303.07 करोड़ रुपये हो गया.
HCL Tech
एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा सितंबर तिमाही में एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 4,235 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. हालांकि तिमाही बेसिस पर मुनाफा 10.2 फीसदी बढ़ा है. सितंबर तिमाही में कंपनी की इनकम सालाना आधार पर 10.6 फीसदी बढ़कर 31,942 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कांस्टेंट करेंसी के आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को सालाना 3-5 फीसदी के दायरे में बनाए रखा है. सर्विसेज रेवेन्यू अनुमान को पहले के 3-5 फीसदी से बढ़ाकर 4-5 फीसदी कर दिया है.
Eicher Motors
मारियो आलविसी ने चीफ ग्रोथ ऑफिसर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के पद से 31 दिसंबर 2025 से इस्तीफा दे दिया है. आयशर मोटर्स ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के विकास को तेज करने के लिए, वह अपने EV ब्रांड और कमर्शियल टीमों को मुख्य ब्रांड और कमर्शियल संगठनों के साथ जोड़ रही है, ताकि काम में तेजी लाई जा सके.
Jio Financial Services
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने फास्टैग ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) आधारित मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने का कॉन्ट्रैक्ट जीता है. यह सिस्टम गुरुग्राम और जयपुर के बीच स्थित दो टोल प्लाजा शाहजहांपुर और मनुहारपुरा, पर लगाया जाएगा. MLFF टोलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी चलती हुई गाड़ियों को पहचानती है, वर्गीकृत करती है और उन पर शुल्क लगाती है. इसके लिए गाड़ियों को धीरे होने, रुकने या खास टोल लेन में जाने की जरूरत नहीं होती है.
Oil India
ऑयल इंडिया ने नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NEEPCO) के साथ एक लॉन्ग-टर्म गैस सेल और परचेज एग्रीमेंट (GSPA) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, कंपनी अगले 15 सालों तक NEEPCO के असम गैस बेस्ड पावर स्टेशन (AGBPS), बोकुलोनी (असम) को 1.4 MMSCMD (प्रति दिन लाखों घन मीटर) प्राकृतिक गैस की सप्लाई जारी रखेगी.
RBL Bank
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिडिल ईस्ट की बड़ी बैंकिंग कंपनी Emirates NBD, भारत की निजी क्षेत्र की लेंडर आरबीएल बैंक में 51% से अधिक हिस्सेदारी खरीदने के लिए एडवांस लेवल की बातचीत कर रही है.
KEC International
इंफ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी केईसी इंटरनेशनल को भारत और मिडिल ईस्ट में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए ₹1,174 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डरों के साथ, कंपनी का इस वित्त वर्ष (YTD) का कुल ऑर्डर बुक अब 14,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
LG Electronics
आज एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों की लिस्टिंग हो रही है. यानी कंपनी आज स्टॉक मार्केट में डेब्यू करेगी. आईपीओ को 54 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं ग्रे मार्केट में प्रीमियम हाई दिख रहा है. ब्रोकरेज ने इसे लंबी अवधि का दांव बताया है.