scorecardresearch

Tech Mahindra Results Q2FY23: सितंबर तिमाही में 4% घटा मुनाफा, 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का एलान

Tech Mahindra: एक बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.7 प्रतिशत बढ़कर 13,129 करोड़ रुपये हो गई.

Tech Mahindra: एक बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.7 प्रतिशत बढ़कर 13,129 करोड़ रुपये हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tech Mahindra

दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.

Tech Mahindra Results Q2FY23: दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. सितंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया कि गिरावट के बाद अब कंपनी का मुनाफा घटकर 1,285 करोड़ रुपये रह गया है. देश की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक टेक महिंद्रा ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,339 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

FirstMeridian बिजनेस सर्विसेज के IPO को SEBI की मंजूरी, 800 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा

20.7 प्रतिशत बढ़ी कंपनी की आय

Advertisment

एक बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 20.7 प्रतिशत बढ़कर 13,129 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,881 करोड़ रुपये था. टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी पी गुरनानी ने कहा कि बाजार की परिस्थितियां अभी विकसित हो रही हैं और आपूर्ति पक्ष की चुनौतियां जारी हैं.

Nykaa का मुनाफा 333% बढ़ा, आय और मार्जिन में सुधार, शेयर में 7%तक दिखी तेजी

18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का एलान

कंपनी के बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड को मंजूरी दी है. कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान अपने कर्मचारियों की संख्या में 5,000 से अधिक और लोगों को जोड़ा, जिससे उसके कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1.63 लाख हो गई.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Tech Mahindra