scorecardresearch

Tech Mahindra Q3 results: टेक महिंद्रा का मुनाफा 60% घटकर 510 करोड़, रेवेन्यू भी गिरकर 13101 करोड़

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tech Mahindra Q3FY24

Tech Mahindra Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही बेहतर नहीं रही है. कंपनी का मुनाफा (Tech Mahindra Profit) दिसंबर तिमाही में 60 फीसदी गिरकर 510.4 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी का मुनाफा बीते साल की सामन तिमाही में 1,296.6 करोड़ रुपये रहा था. जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में 493.9 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी की की कुल परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 4.6 फीसदी गिरकर 13,101 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,734 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने बताया कि उसके परिचालन लाभ में भारी गिरावट आई है और मार्जिन 12 फीसदी से घटकर 5.4 फीसदी रह गया है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.09 फीसदी बढ़कर 1,407.75 रुपये पर बंद हुआ है. 

तिमाही आधार पर मुनाफा बढ़ा

Advertisment

हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 494 करोड़ रुपये से बढ़कर 510 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही दर तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में आय 12864 करोड़ रुपये से बढ़कर 13101 करोड़ रुपये हो गई है. इस दौरान कंपनी के EBIT 606.6 करोड़ से बढ़कर 703 करोड़ रुपये हो गया है. EBIT मार्जिन 4.7 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी पर पहुंच गए है. डॉलर आय 155.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 157.3 करोड़ डॉलर हो गई है.

कंपनी का क्या कहना है 

कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों पर टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित जोशी ने कहा कि यह तिमाही मिली जुली रही है. मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर सेगमेंट में ग्रोथ देखी गई, लेकिन कम्युनिकेशंस, बीएफएसआई और हाई-टेक जैसे क्षेत्रों में खर्च घटा है. बाजारों में यह विविधता अभी कुछ समय लेगी, लेकिन हम आंतरिक रूप से नए ढांचे के तहत खुद को पुनर्गठित करने और अपने संगठन की नींव मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं.

Tech Mahindra Q3FY24 (कंसो तिमाही बेसिस पर) 

रेवेन्यू 1.84 फीसदी बढ़कर 13101.3 करोड़  
EBIT 53.83 फीसदी बढ़कर 703.2 करोड़  
EBIT मार्जिन 181 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 5.36%
नेट प्रॉफिट 3.34 फीसदी बढ़कर 510.4 करोड़ 
डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 1.1% QoQ बढ़कर 157.30 करोड़ डॉलर 
सीसी टर्म में रेवेन्यू 1.1% QoQ बढ़ा 
कुल हेडकाउंट तिमाही बेसिस पर 4354 घटकर 1,46,250 रहा 
एट्रीशन रेट दूसरी तिमाही की 11 फीसदी की तुलना में 10 फीसदी रह गया

Tech Mahindra Tech Mahindra Profit