scorecardresearch

Tech Mahindra: कमजोर नतीजों के बाद 7% तक टूटा स्‍टॉक, Buy or Sell or Hold? क्‍या करें निवेशक

Tech Mahindra Results: कंपनी के तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं, फिर भी यह अनुमान से कुछ बेहतर है. कम्‍यूनिकेशन वर्टिकल में कंपनी का एक्‍सपोजर बढ़ने से आगे फायदा हो सकता है.

Tech Mahindra Results: कंपनी के तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं, फिर भी यह अनुमान से कुछ बेहतर है. कम्‍यूनिकेशन वर्टिकल में कंपनी का एक्‍सपोजर बढ़ने से आगे फायदा हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Entero Healthcare Solutions Stock List With Negative Premium

Tech Mahindra Stock: इंट्राडे में स्‍टॉक करीब 7% तक टूटकर 1320 रुपये पर आ गया. बुधवार को 1408 रुपये पर बंद हुआ था. (Pixabay)

Tech Mahindra Stock Price: आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में आज भारी गिरावट है. आज इंट्राडे में स्‍टॉक करीब 7 फीसदी तक टूटकर 1320 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि बुधवार को यह 1408 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए हैं, जो बेहद कमजोर रहे. कंपनी का मुनाफा 60 फीसदी घट गया है. मार्जिन पर भी दबाव देखने को मिला है. फिलहाल बाजार को आगे कंपनी की स्‍ट्रैटेजी को लेकर क्‍लेरिटी का इंतजार है. ब्रोकरेज हाउस की राय टेक महिंद्रा के स्‍टॉक पर मिली जुली है. 

क्‍या कहना है ब्रोरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tech Mahindra के स्‍टॉक‍ पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और 1360 रुपये का टारगेट प्राइस  दिया है. यह कल के बंद भाव से नीचे है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं, फिर भी यह अनुमान से कुछ बेहतर है. कम्‍यूनिकेशन वर्टिकल में कंपनी का एक्‍सपोजर बढ़ने से आगे फायदा हो सकता है. 5 जी रोलआउट के बाद इस स्‍पेस में न्‍यू स्‍पेंडिंग साइकिल दिख सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरआल नियर टर्म में ग्रोथ कमजोर रहेगी और मार्जिन सुधरने का इंतजार रहेगा. स्‍टॉक 20x FY26E EPS के वैल्‍यूएशन पर है. 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनले ने Tech Mahindra के स्‍टॉक‍ पर underweight रेटिंग दी है और टारगेट कुछ बढ़ाकर 1100 रुपये से बढ़ाकर 1220 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का खराब प्रदर्शन अब खत्‍म होगा और यहां से प्रदर्शन सुधरने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मिड टर्म में बेहतर बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, नियर टर्म में दबाव बना रहेगा. 

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Tech Mahindra पर होल्‍ड रेटिंग दी है और 1300 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि विशेष रूप से कठिन मैक्रो एन्‍वायरमेंट में बदलाव पर संदेह है. मार्जिन विस्तार पिरामिड इंप्रूवमेंट या प्राइसिंग में बढ़ोतरी पर निर्भर है.

हालांकि ब्रोकरेज हाउस Nomura ने शेयर पर buy रेटिंग दी है और 1407 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार तीसरी तिमाही की फाइनेंशियल अनुमान से बेहतर रहा और मार्जिन उम्मीदों के अनुरूप था. 

कंपनी का क्या कहना है 

कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजों पर टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित जोशी ने कहा कि यह तिमाही मिली जुली रही है. मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर सेगमेंट में ग्रोथ देखी गई, लेकिन कम्युनिकेशंस, बीएफएसआई और हाई-टेक जैसे क्षेत्रों में खर्च घटा है. बाजारों में यह विविधता अभी कुछ समय लेगी, लेकिन हम आंतरिक रूप से नए ढांचे के तहत खुद को पुनर्गठित करने और अपने संगठन की नींव मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं.

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Profit) का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 60 फीसदी गिरकर 510.4 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी का मुनाफा बीते साल की सामन तिमाही में 1,296.6 करोड़ रुपये रहा था. जबकि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में 493.9 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की की कुल परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 4.6 फीसदी गिरकर 13,101 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,734 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने बताया कि उसके परिचालन लाभ में भारी गिरावट आई है और मार्जिन 12 फीसदी से घटकर 5.4 फीसदी रह गया है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.09 फीसदी बढ़कर 1,407.75 रुपये पर बंद हुआ है. 

हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 494 करोड़ रुपये से बढ़कर 510 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही दर तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में आय 12864 करोड़ रुपये से बढ़कर 13101 करोड़ रुपये हो गई है. इस दौरान कंपनी के EBIT 606.6 करोड़ से बढ़कर 703 करोड़ रुपये हो गया है. EBIT मार्जिन 4.7 फीसदी से बढ़कर 5.4 फीसदी पर पहुंच गए है. डॉलर आय 155.5 करोड़ डॉलर से बढ़कर 157.3 करोड़ डॉलर हो गई है.

Tech Mahindra Tech Mahindra Profit Tech Mahindra Stock Price