/financial-express-hindi/media/post_banners/tM7LzQOtD0gusAQcRybL.jpg)
Tech Mahindra का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा है, लेकिन EBIT मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. (image: pixabay)
आईटी कंपनी Tech Mahindra के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है. शेयर आज कमजोर होकर 1443 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बजट डे के दिन शेयर 1506 रुपये के भाव पर बंद हुआ. असल में आई दिग्गज Tech Mahindra ने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा है, लेकिन EBIT मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के लिए सप्लाई साइड से चुनौतियां कम हो रही हैं. मजबूत डील पाइपलाइन में हैं. आगे के लिए ग्रोथ आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 2200 रुपये तक के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. यानी करंट प्राइस से 52 फीसदी तेजी का अनुमान है. हालांकि कुछ ब्रोकरेज ने सेल या न्यूट्रल की भी सलाह दी है.
रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Tech Mahindra में निवेश की सलाह दी है और इसमें 19000 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर रहा है. इसमें तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी की ग्रोथ रही है. हालांकि EBIT मर्जिन अनुमान से कमजोर रहा है. इसमें तिमाही आधार पर 40bps की गिरावट रही है और यह अब 14.8 फीसदी पर आ गया है. नेट न्यू डील मजबूत रही है. डील पाइपलाइन भी हेल्दी है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि हेल्दी डील मोमेंटम इसी तरह जारी रहेगा. मैनेजमेंट को रेवेन्यू ग्रोथ में भी मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है. डिजिटल इंजीनियरिंग, क्लाउड, डाटा और एनालिटिकल सर्विसेज की डिमांड का भी फायदा होगा. ब्रोकरेज हाउस ने FY22-24 के लिए EPS अनुमान को estimat 1.9 फीसदी घटा दिया है.
मजबूत डील का मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Tech Mahindra पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2100 रुपये का टारगेट रखा है. जबकि नोमुरा ने निवेश की सलाह देते हुए 2200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रेवेन्यू उम्मीद के अनुसार रहा है लेकिन मार्जिन और अर्निंग प्रति शेयर अनुमान से कमजोर. हालांकि नियर टर्म में सप्लाई चैलेंज कम होने का अनुमान है, मजबूत डील पाइपलाइन का भी फायदा मिलेगा. वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 1600 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि UBS ने बिकवाली की सलाह देते हुए 1260 रुपये का टारगेट दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)