scorecardresearch

TechM vs Wipro: आईटी सेक्‍टर का फ्लॉप शो जारी, किस शेयर में निवेश को लेकर कैसे बनाएं स्‍ट्रैटेजी

Wipro और Tech Mahindra ने भी मार्च तिमाही में कमजोर आंकड़े पेश किए हैं. दोनों कंपनियों के लिए मार्च तिमाही कमजोर रही है और मुनाफा घटा है.

Wipro और Tech Mahindra ने भी मार्च तिमाही में कमजोर आंकड़े पेश किए हैं. दोनों कंपनियों के लिए मार्च तिमाही कमजोर रही है और मुनाफा घटा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IT Sector

IT Sector Outlook: आईटी सेक्टर की कंपनियों का मार्च तिमाही में फ्लॉप शो जारी है.

IT Sector Stocks Outlook: आईटी सेक्टर की कंपनियों का मार्च तिमाही में फ्लॉप शो जारी है. टीसीएस और इंफोसिस के बाद अब Wipro और Tech Mahindra ने भी मार्च तिमाही में कमजोर आंकड़े पेश किए हैं. दोनों कंपनियों के लिए मार्च तिमाही कमजोर रही है और मुनाफा घटा है. कमजोर मैक्रो एन्वायरमेंट के बीच आईटी सर्विसेज कंपनियों के मैनेजमेंट की ओर से भी सतर्क रुख अपनाया जा रहा है, गाइडेंस म्यूटेड है. मैनेजमेंट की गाइडेंस किसी तरह से ​हाल फिलहाल में निवेशकों का भरोसा बढ़ाने वाली नहीं है. ब्रोकरेज हाउस भी आईटी सेक्टर कंपनियों के प्रदर्शन पर निराश हैं और शेयर बेचने या घटाने के अलावा न्यूट्रल रेटिंग दे रहे हैं.

Maruti Suzuki बन सकता है बाजार का बादशाह, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने शेयर पर दिया हाई टारगेट

Wipro पर ब्रोकरेज की राय

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने Wipro में न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. शेयर के लिए 360 रुपये का टारगेट दिया है, जबकि करंट प्राइस 374 रुपये है, यानी इसमें 4 फीसदी कमजोरी आ सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मार्च तिमाही में कमजोर नंबर जारी किए हैं. 1HFY24 के लिए गाइडेंस भी म्‍यूटेड रहा है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि FY24 में आर्गेनिक ग्रोथ Tier-1 IT पियर्स में सबसे कमजोर रह सकता है. वहीं मार्जिन मैनेजमेंट के मिड टर्म गाइडेंस 17.0-17.5 लेवल से नीचे रह सकता है. ब्रोकरेज ने FY24E/FY25E के लिए EPS अनुमान में 7.2 फीसदी और 4.4 फीसदी कटौती की है.

ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्‍टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी Wipro में “reduce” रेटिंग दी है और 360 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस से कम है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्‍यू QoQ (CC) 0.6 फीसदी घटा है. यह गाइडेंस के लोअर बैंड के करीब रहा है. बीता फाइनेंशियल कंपनी के लिए कमजोर रहा.

कंपनी ने 1QFY24 के लिए CC टर्म में रेवेन्‍यू गाइडेंस में 1-3 फीसदी कटौती की है. रिजनेबल TCV ही अभी एक मात्र पॉजिटिव फैक्‍टर दिख रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पियर्स के मुकाबले Wipro का अंडरपरफॉर्मेंस जारी रह सकता है. ब्रोकरेज ने FY2024-25e के लिए रेवेन्‍यू अनुमान 1-2 फीसदी घटा दिया है. वहीं EPS अनुमान में 3 से 4 फीसदी कटौती की है. ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने Nirmal Bang Wipro में “sell” रेटिंग दी है और 350 रुपये का टारगेट दिया है.

Bajaj Finance: 10 साल में 50 गुना रिटर्न, इस रिटर्न मशीन में अभी और आएगी तेजी, 8000 रु तक पहुंचेगा स्टॉक

Tech Mahindra पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Tech Mahindra में REDUCE की सलाह दी है और शेयर के लिए 927 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1003 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का EBIT मार्जिन Q4FY23 में हायर इन्‍वेस्‍टमेंट के चलते कमजोर रहा है. कुछ टॉप क्‍लाइंट से आने वाला रेवेन्‍यू पिछले 1 साल में घटा है. TechM का रेवेन्‍यू ग्रोथ FY24E में 4% CC रह सकता है जो कमजोर माना जाएगा. मैनेजमेंट की कमेंट्री भी बेहद सतर्क है. ऑर्डरबुक सॉफ्ट हुई है. ब्रोकरेज ने तिमाही नतीजों के बाद EPS अनुमान में 3% कटौती की है. रेवेन्‍यू ग्रोथ और EBIT मार्जिन पर भी दबाव रह सकता है. फरवरी 2023 के मिड से TechM (फ्लैट) ने नए सीईओ से हाई उम्मीदों के बीच निफ्टी आईटी (10% से गिरावट) के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, हमारा मानना ​​है कि TechM में रेवेन्‍यू ग्रोथ की गति डिजिटल क्षमताओं में आवश्यक हायर इन्‍वेस्‍टमेंट को देखते हुए कमजोर रह सकती है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tech Mahindra में Neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 1080 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस से मामूली ऊपर है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का करंट परफॉर्मेंस म्‍यूटेड रहा है. कंपनी की नियर टर्म में ग्रोथ कमजोर रहने का अनुमान है. कम्‍युनिकेशन वर्टिकल के लिए TECHM का हाई एक्‍सपोजर एक पोटेंशियल अवसर प्रदान करता है, क्योंकि व्यापक 5G रोलआउट के परिणामस्वरूप इस स्‍पेस में एक नया स्‍पेंडिंग साइकिल शुरू हो सकता है. बाजार की नजर कंपनी के मार्जिन स्‍टेबल होने पर रहेगी.

कैसे रहे कंपनियों के नतीजे

Tech Mahindra का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 34.69 फीसदी घटकर 1117.8 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ 5566 करोड़ रुपये से घटकर 4831.5 करोड़ रुपये रह गया. टेक महिंद्रा की कुल आय 13 फीसदी बढ़कर 13,718 करोड़ रुपये हो गई. टेक महिंद्रा के मुख्य वित्त अधिकारी रोहित आनंद ने कहा कि कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 11.2 फीसदी रहा.

Wipro का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 0.4 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3,074.5 करोड़ रुपये रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के बायबैक की भी घोषणा की है. मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 11.17 फीसदी बढ़कर 23,190.3 करोड़ रुपये हो गया. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 7.1 फीसदी गिरकर 11,350 करोड़ रुपये पर आ गया. विप्रो के निदेशक मंडल ने 26.96 करोड़ इक्विटी शेयरों के बायबैक 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Wipro Tech Mahindra